भले ही मेरठ को महानगर कहा जाता हो. लेकिन यहां के बाजारों में स्वच्छ पेयजल तक की सुविधा नहीं है. आप इस भीषण गर्मी में शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको अपने साथ पानी की व्यवस्था करके चलना चाहिए.

मेरठ (ब्यूरो)। भले ही मेरठ को महानगर कहा जाता हो। लेकिन, यहां के बाजारों में स्वच्छ पेयजल तक की सुविधा नहीं है। आप इस भीषण गर्मी में शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको अपने साथ पानी की व्यवस्था करके चलना चाहिए। यदि आप पानी लेकर नहीं चलते हैं तो बाजार में आपको प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ सकता है या फिर अपनी जेब हलकी करनी होगी। इतना ही नहीं बाजार में शौचालय जैसी बेसिक सुविधा न मिलना भी लोगों की परेशानी का बड़ा कारण है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एक अभियान के तहत बाजारों में पानी की व्यवस्था का जायजा लिया और देखा कि व्यवस्था कितनी दुरुस्त है। पांच दिनी इस अभियान की तीसरी किस्त हाजिर है

सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर
शहर का दूसरा सबसे बड़ा बाजार और मिनी आबूलेन कहे जाने वाले शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में शहर का वीआईपी क्राउड शॉपिंग के लिए आता है। बाजार में सभी प्रकार के मल्टी नेशनल ब्रांड के शोरूम, फूड काउंटर और हर प्रकार के सामान की दुकानें हैं। बावजूद इसके पूरे बाजार में शुद्ध पेयजल की तलाश करनी पड़ती है। नाम मात्र को एक वाटर कूलर मेन बाजार में लगा हुआ है। लेकिन, अभी तक उसको भी चालू नहीं किया गया है। इस कारण वाटर कूलर के गर्म पानी से लोगों को अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। इसके अलावा पूरे बाजार में एक हैंड पंप तक नहीं है। हालांकि दुकानों में ग्राहकों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध है।

लालकुर्ती बाजार
मध्यमवर्ग से लेकर शहर के वीआईपी के लिए शहर का सबसे प्रमुख पैंठ बाजार कहे जाने वाले लालकुर्ती में रोजाना हजारों की संख्या में ग्राहक आते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। लेकिन, बाजार में अगर किसी को प्यास लग जाए और उसे पानी की जरूरत हो तो पूरे बाजार में एक ही वाटर कूलर लगा हुआ जो कि पिछले साल से बंद है। वाटर कूलर पर जमी गंदगी देखकर ही लोग उससे दूरी बना लेते हैं। इसके अलावा पूरे बाजार में एक हैंड पंप की सुविधा तक नहीं है।

शारदा रोड बाजार
दिल्ली रोड स्थित शारदा रोड बाजार शहर का एक प्रमुख बाजार है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोग इसी बाजार से शॉपिंग करते हैं। लेकिन, इस पूरे बाजार में पेयजल के लिए नाममात्र को एक हैंड पंप लगा हुआ है। इस बाजार में हैंड पंप के सहारे ही यहां आने वाले ग्राहकों और राहगीरों को ठंडा पानी पीने को उपलब्ध होता है। पूरे बाजार में वाटर कूलर की व्यवस्था नहीं है। केवल एक व्यापारी ने अपने साड़ी शोरूम के बाहर ठंडे पानी की टोंटी लगवाई हुई है।

कोट्स
हमने अपने स्तर पर बाजार में दो वाटर कूलर लगाए हैं। इसके अलावा हैंड पंप जो थे वो प्रयोग न होने की वजह से बंद हो गए हैं। बाकि सभी शोरूम पर पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध है।
-किशोर वाधवा, सेंट्रल मार्केट अध्यक्ष

हमने खुद अपने शोरूम के बाहर वाटर कूलर लगवाया हुआ है। इसका सभी राहगीर उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा हमने कई बार नगर निगम से भी वाटर कूलर लगवाने की मांग की है। लेकिन, जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
- अमित अग्रवाल, शारदा रोड व्यापार संघ महामंत्री

Posted By: Inextlive