सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में देशभक्ति गीतों पर एकल गायन प्रतियोगिता की गई


मेरठ ब्यूरो। मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन, उन्नति का शांति का प्यार का चमन जैसेे देशभक्ति के गीतों से माहौल राष्ट्रप्रेम में झूम गया। युवाओं ने भारत माता की जय का उद्घोष किया। यह दृश्य था राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के तहत देशभक्ति गीत एकल गायन प्रतियोगिता का। इस कार्यक्रम का आयोजन सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ वीसी मुख्य अतिथि प्रो। संगीता शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय देशभक्ति गीत एकल प्रतियोगिता हुई। इस दौरान सुरीले अंदाज में स्टूडेंट्स ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजभवन में गाने का अवसर मौके पर वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तर पर राजभवन में गाने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तेजस्वी कुमार, दूसरा पुस्कार प्रशांत और तीसरा पुरस्कार यश आनंद को मिला।
ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो।नीलू जैन, समन्वयक प्रो। केके शर्मा, डॉ।शालिनी, डॉ। रिता सिंह, अमर, संजय कुमार, प्रियंका वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive