शुक्र है, शुरुआत तो हुई ये लीजिए...पानी पीजिए
मेरठ (ब्यूरो)। गर्मियों की शुरुआत के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध व ठंडे पेयजल की किल्लत बढ़ती जा रही है। लोग सार्वजनिक स्थलों पर पानी की तलाश करते रहते हैं लेकिन, उनको या तो पानी मिलता नहीं, यदि मिलता भी है तो आसपास गंदगी के बीच गर्म पानी मिलता है। इस बाबत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की इस किल्लत को प्रमुखता से उजागर किया था। पांच दिवसीय अभियान के बाद सामाजिक संस्थानों और सरकारी विभागों ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए अपने-अपने स्तर पर पेयजल की व्यवस्थाओं में सुधार किया।
बदली गई टूटी टोंटियां
अभियान के दौरान मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल समेत रोडवेज बस अड्डों पर टूटी टोंटियों के कारण हो रही पानी की बर्बादी का मुद्दा प्रमुखता से छापा था। खबर को संज्ञान में लेते हुए जलसंरक्षण के क्षेत्र में लगातार कई सालों से काम कर रही शहर की प्रमुख एनजीओ बूंद फाउंडेशन ने अपने स्तर पर पानी की बर्बादी रोकने के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में खराब टूटी हुई टोंटियों को बदलते हुए नई टोंटियां लगाई हैं। बूंद फाउंडेशन की टीम ने मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी के सामने वाटर कूलर की टोंटियों को बदलते हुए लोगों को पानी बचाने का संदेश भी दिया। वहीं, जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बराबर में भी पानी की टूटी हुई टोंटियों को बदला गया है।
गर्मियों में पेयजल की समस्या को देखते हुए बंूद फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के सामने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को अपने स्तर पर आरओ वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है। वाटर कूलर को जलसंरक्षण के लिए शॉक पिट बनाकर जमीन के अंदर पानी को भेजकर भूमिगत जल रिचार्ज किया जाएगा। वाटर प्वाइंट हुए साफ
खबर का संज्ञान लेते हुए सिटी रेलवे स्टेशन के सेनेट्री स्टाफ ने सभी प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर प्वाइंट को साफ कराया है। पानी की टोंटियों की मरम्मत के साथ आसपास फैली गंदगी को भी साफ किया गया। चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार ने प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर वाटर प्वाइंट की साफ सफाई कराई। पानी की लीकेज को दूर करते हुए टोंटियों को सही कराया। साथ ही स्टेशन पर यात्रियों के बीच जागरूकता के लिए पानी बचाने और साफ सफाई रखने का संदेश दिया।
चालू होंगे वाटर एटीमए
सिटी रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन साल से बंद चल रहे वाटर एटीएम भी जल्द चालू होंगे। रेलवे प्रशासन ने इन वाटर एटीएम को चालू करने के लिए मुख्यालय डिमांड भेज दी है। स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि जल्द ही इन वाटर एटीएम चलाने के लिए मुख्यालय से स्टाफ भी भेजा जाएगा।