Meerut News : कैंप में 481 स्टूडेंट्स के दांतों की जांच की
मेरठ (ब्यूरो)। भारतीय वैश्य संगम (रजि) व इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ सुरेश देवी हेमचन्द्र त्यागी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज गंगानगर में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इसकी अध्यक्षता भारतीय वैश्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता और संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया।
सभी अतिथियों का स्वागत कियाइस दौरान प्रिंसिपल योगेश त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विधायक अमित अग्रवाल ने पुरानी कहावत नाक में उंगली कान में तिनका मत कर, मत कर, मत कर, आंख में अंजन, दांत में मंजन नित कर, नित कर, नित कर। पुरानी कविता सुनाई। उन्होंने कहा कि सुबह उठने के पश्चात और सोने से पहले दांतों को साफ करना चाहिए।
बच्चों को सीख दी
शिविर में दंत चिकित्सक डॉ। पुनीत कंसल, डॉ राक्षी कंसल, डॉ। रुचि अग्रवाल, डॉ। विवेक मित्तल, डॉ। पियूष जैन, डॉ। हिमांशु, मिश्रा, डॉ। प्रतीक बंसल, डॉ। अभिषेक अग्रवाल, डा गुलशन ने करीब 481 स्टूडेंट्स के दांतों की जांच की। बच्चों को रात और सुबह ब्रश करने की सीख दी गई।