भारतीय वैश्य संगम की ओर से तीन दिवसीय दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन।


मेरठ (ब्यूरो)। भारतीय वैश्य संगम की ओर से आयोजित हुआ तीन दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का सोमवार को समापन हुआ। इस शिविर में आमजन को नि:शुल्क दांतों की जांच और उपचार दिया गया। गंगानगर स्थित सुरेश देवी हेमचन्द्र त्यागी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में आयोजित कैंप में कुल 1356 छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ के दांतों की जांच हुई। संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और शिविर के संयोजक वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ। पुनीत कंसल ने सभी की जांच की। इसमें उनके सहयोगी डॉ। आरएस सिद्धार्थ, डॉ। पंकज वर्मा, डॉ। संजय राणा और उनकी टीम ने सभी को दंातों की देखभाल को लेकर सलाह और इलाज दिया। शिविर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन का भी सहयोग रहा।

रखें दांतों का ख्याल
डॉ। पुनीत कंसल ने सभी लोगों को दंातों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि दांतों को अच्छी तरह से ब्रश करें। सुबह उठकर और रात को सोने से पहले दांतों को साफ करके सोएं। दांतों को रोज़ ब्रश करें। दांतों के बीच की जगहों को साफ करने के लिए फ्लॉस करें। फल, सब्जियाँ और डेयरी उत्पाद को अपने खाने में शामिल करें, ठंडा और मीठा कम खाएं। पर्याप्त पानी पिएं। इससे मुंह में स्राव बढ़ता है और बैक्टीरिया कम होते हैं। दंत चिकित्सक से नियमित जांच करवाएं, कम से कम साल में दो बार डॉक्टर को पूरा चेकअप लें। धूम्रपान से बचें। यह दांतों और मसूड़ों को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि दांतों की सेहत को दुरूस्त रखने के लिए इन उपायों का पालन जरूरी है।

Posted By: Inextlive