Meerut: बीते छह सालों में बहुत कुछ बदल गया है. फोन विडियो गेम ई कंटेंट के साथ ही टेक्नोलॉजी ने सोसाइटी को पॉजिटिव वे में बूस्ट किया है. अब हर इंसान टेक्नोक्रेट हो गया है. आईए बात करते हैं कुछ नई टेक्नोलॉजी जिसने हमारी लाइफ ईजी बनाई है...


टच स्क्रीनकुछ साल पहले तक ऑरकुट सभी की जबान पर छाया हुआ था। फिर फेसबुक ने सभी को दीवाना बना दिया। बचपन के बिछड़े दोस्त और रिश्तेदार तक यहां पर एक दूसरे को खोजने लगे हैं। टेक्स्ट, ऑडियो और विडियो मैसेजिंग एप्स ने सोशल नेटवर्किंग की दुनिया को अपना आयाम दिया है। अब फ्री में मैसेज या विडियो चैट की जा सकती है। आज की डेट में वाट्स ऐप, लाइन, स्काइप, वी चेट जैसे मैसेजिंग एप्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। मैसेजिंग और सोशल नेटवर्किंग पर काफी एक्टिव आमिर सैफी कहते हैं कि जब से फेसबुक शुरू हुआ है तब से दोस्तों के साथ रहना बेहद आसान हो गया है।ई कंटेंट


कोंट्रा, मारियो, स्ट्रीट फाइटर जैसे गेम्स खेलने के लिए विडियो गेम्स की शॉप पर बच्चे लाइन लगाकर खड़े रहते थे, लेकिन अब प्ले स्टेशन के जमाने में थ्री डी और फोर डी गेम्स ने गेमिंग के एक्सपीरियंस को ही बदल दिया है। थ्री डी और फोर डी गेम्स में खेलने में तो मजा आता ही है। लेकिन उससे ज्यादा मजा रियल एक्सपीरियंस का होता है। प्लेयर को ऐसे एहसास होता है जैसे कि गेम के हीरो की जगह वो खुद ही फील्ड में उतर आया है। गेमिंग के एक्सपर्ट और प्ले स्टेशन के विक्रेता गोपाल जी बताते हैं कि अब बच्चे पुराने वाले गेम्स की बजाए प्ले स्टेशन और थ्री डी गेम्स को ज्यादा पसंद करते हैं। इनका एक्सपीरियंस और नए गेम्स बच्चों में खासे पॉपुलर हैं।ईको स्पोर्ट

इंडिया में पहली बार आई ड्यूक की बाइक ने धूम मचा रखी है। 43.5पीएस पावर, 35एनएम टोर्क, ईजी हैंडलिंग, एबीएस फीचर, एल्यूमिनियम स्विंग आर्म, एल्यूमिनियम एलॉय व्हील, 373.2 सीसी की ताकत के साथ ये बाइक अपने आप में अनोखी है। रेसिंग के शौकीनों के लिए ये बेहद रोमांचक राइड है। करीब दो लाख रुपए की कीमत में आप इस शानदार बाइक के मालिक बन सकते हैं। डिजिटल फ्यूल गेज, टेक्नोमीटर, ट्रिप मीटर और स्पीडो मीटर बाइक को एट्रेक्टिव बनाते हैं। बाइक के एयरोडायनामिक्स भी काफी अच्छे हैं। सिक्स गेयर बाइक को चलाने का मजा अलग ही है। सिर्फ सात सेकेंड में जीरो से सौ किलोमीटर की स्पीड पर जाने की क्षमता इसको सभी मौजूदा बाइक से डिफरेंट बनाती है। 44 बीएचपी की पावर के साथ पावर फुल इंजन राइड का अनोखा मजा देता है। बाइक के शौकीन सौरभ सिंह का कहना है कि मुझे ये बाइक चलाना बेहद पसंद है। इसे चलाने के बाद और कोई बाइक चलाने का मन ही नहीं करता है।

Posted By: Inextlive