जब पुराने दोस्त मिले तो छलके आए आंसू
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू के सभागार में पंतनगर यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्रों का समागम किया गया। इसमें पंतनगर यूनिवर्सिटी के प्रथम बैच 1960 से 2012 तक के तीन सौ स्टूडेंट्स ने भाग लिया। उनके परिवार जनों ने भी भाग लिया।इस पुरातन छात्रों में बहुत से छात्र पंतनगर से शिक्षा ग्रहण करने के बाद उच्च पदों की शोभा बढ़ाने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
पुराने पल याद आए
इनमें डॉक्टर एसके गर्ग मथुरा स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रहे हैं। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने अपने साथ बिताए पुराने पलों को याद किया। कार्यक्रम के आरंभ में सात पुरातन छात्रों ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सभी छात्रों और उनके परिवारजनों का परस्पर परिचय कराने के बाद सभी को सम्मानित किया गया। सभी ने एक दूसरे के परिवारों का परिचय कराया। कार्यक्रम के दौरान पुरातन छात्रों और उनके परिवार जनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस समागम में पंतनगर कृषि यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के पुरातन छात्र उपस्थित थे।
इनका रहा सहयोगा
कार्यक्रम आयोजित करने में इंजीनियर जयपाल सिंह, कर्नल सुजीत कुमार सिंह, इंजीनियर प्रदीप चौधरी, डॉ। संजीव कुमार वर्मा प्रधान वैज्ञानिक, सौवीर सिंह, डॉ। अजय त्यागी, डॉ। संजीव चौधरी, डॉ। अरविंद सिंह, डॉ। आशा बिष्ट, भंवर सिंह और श्रीमती प्रतिभा टिटीयाल के साथ सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा जी का विशेष योगदान रहा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा भी पंतनगर कृषि यूनिवर्सिटी के 91 बैच के पुरातन छात्र हैं। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान में कार्यरत प्रधान वैज्ञानिक डॉ। संजीव कुमार ने किया। डॉ। वर्मा 89 बैच के पुरातन छात्र हैं।