गुल्लक के जरिए खुशियां बांटने की सीख दी
मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में 'गुल्लक मेरी खुशियां किसी की एक्टिविटी आयोजित की गई। इसका उद्देश्य छात्रों एवं अध्यापकों में सेवार्थ और परोपकार की भावना का विकास करना है। गौरतलब है प्रतिवर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर अध्यापक वर्ग व छात्रों को एक-एक गुल्लक प्रदान की जाती है। और प्रतिमाह अध्यापक व छात्रों को 100 रुपए और 20 रुपए जमा करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
14 नवंबर को हुई शुरुआतअक्टूबर माह में उन सभी गुल्लकों को तोड़कर उसमें एकत्र धनराशि को नोएडा स्थित अनाथालय बाल कुटीर में दान किया जाता है। प्रबंधक राहुल केसरवानी द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 नवंबर 2014 में हुई थी। कोरोना काल के अतिरिक्त तभी से यह गतिविधि निरंतर कराई जा रही है। जो इस बात का प्रमाण है कि सब इस नेक कार्य को पूरे जोश के साथ निभा रहे हैं।
गुल्लकों को तोड़ा
प्रबंधक राहुल केसरवानी और प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल ने अपनी-अपनी गुल्लकों को तोड़कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत सिरोही ने किया। यह गतिविधि विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल एवं शिल्पी बिरकिट के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। यह क्रियाकलाप अध्यापक वर्ग, छात्र वर्ग एवं समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।