Meerut News : स्टूडेंट्स को सिखाया सूर्य नमस्कार
मेरठ (ब्यूरो)। यूपी संस्कृत संस्थानम् लखनऊ के और आरजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर देवाशीष योग ट्रस्ट संस्थान द्वारा चयनित सूर्यनमस्कार के वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर आशीष शर्मा के नेतृत्व में 40 छात्राओं ने एक साथ मिलकर करीब 500 बार सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया। कार्यक्रम में अतिथि कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। रजनी रानी शंखधार रहीं।
सबसे बड़े यूथ आइकन
कर्मयोगी आशीष शर्मा बताया कि भारत के महान आध्यात्मिक गुरु और सबसे बड़े यूथ आइकन, जिन्होंने पश्चिम देशों में योग, वेदांत ओर भारतीय दर्शन को पहुंचाने का कार्य किया। ऐसे महान व्यक्ति स्वामी विवेकानंद जी की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सूर्यनमस्कार करने से माइंड रिलैक्स करता है तनाव कम होता है। प्रतिदिन 12 बार सूर्यनमस्कार करने से शरीर की 90 प्रतिशत बीमारियां ठीक हो जाती है। प्रिंसिपल डॉ। रजनी रानी शंखधार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर निदेशक विनय श्रीवास्तव, मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, महेंद्र पाठक, शिवम गुप्ता आदि मौके पर मौजूद रहे।