राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में ग्रैड पेरेंट्स पर हस्तकला प्रदर्शनी आयोजित हुई


मेरठ ब्यूरो । राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स पर हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से छात्रों ने अपने जीवन में खुशियां लाने, संस्कार दिलाने और हर छोटी-छोटी जिद को पूरा करने वाले दादा-दादी और नाना नानी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान 150 दादा दादी और नाना नानी ने आकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। स्वागत गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का आरंभ प्रिंसिपल संगीता कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर गणेश वंदना के द्वारा कार्यक्रम को निर्विघ्न पूरा करने की प्रार्थना की गई। वही छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अपने दादा-दादी और नाना नानी को समर्पित एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लघु नाटिका ,नृत्य प्रस्तुति, कविता गान आदि के द्वारा छात्रों ने अपने दादा-दादी और नाना नानी के प्रति अपने मन के कोमल भाव को व्यक्त किया। पुराने दिन याद आए
किंडर गार्डन की कोऑर्डिनेट गजाला खान ने दादा दादी को उनके पुराने दिन याद दिलाते हुए धुन को पहचान कर गीत के बोल बताना खेल खिलाया। मौके पर प्रिंसिपल संगीता कश्यप ने ग्रैंड पेरेंटस की महत्ता बताते हुए दादा दादी और नाना नानी का जीवन में महत्व बताया और कहा कि आज किसी के पास समय नहीं है। अभिभावक आज अपने कार्य क्षेत्र में लगे हुए हैं ऐसे समय में उनके दादा दादी और नाना नानी ही है जो बच्चों में संस्कार भरते हैं।भारत की यही परंपरा भारत को जीवंत रखती है । परिवार ही वस्तुत: भारतीय समाज का निर्माण करते हैं। इस कार्यक्रम के साथ-साथ हस्तकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का प्रदर्शन हुआ जैसे बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया।

Posted By: Inextlive