कला कौशल प्रदर्शनी में दिखाया टैलेंट
मेरठ ब्यूरो। एनएएस कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत रोजगारपरक कला कौशल प्रदर्शनी का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। आयोजन की संयोजिका प्रो। ललित तिवारी ने बताया कि कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी द्वारा युवाओं के लिए कौशल विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के फल स्वरुप इस प्रदर्शनी को लगाया गया।कलाकृतियों को देखा
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनएस कॉलेज के सचिव अमित कुमार शर्मा,प्राचार्य प्रोफेसर मनोज अग्रवाल रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अमित कुमार शर्मा ने कला कौशल प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियां का बहुत बारीकी से उत्साह पूर्वक अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट पर आधारित बची हुई व्यर्थ की सामग्री से बनाई गई सुंदर-सुंदर उपयोगी वस्तुओं जैसे फूलदान पेन होल्डर ,स्पून स्टैंड, बुक होल्डर, वॉल हैंगिंग, बंदनवार , हैंडबैग बनाई गई पेंटिंग्स की प्रशंसा की। विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर अलका तिवारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी को इतनी उपयोगी व सुंदर कला कौशल प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाई दी। छात्रों को प्रेरित किया
प्रोफेसर मनोज अग्रवाल ने स्टूडेंटस को अपने कला कौशल को रोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि कला के विद्यार्थियों को नौकरियों के लिए प्रयत्न करना चाहिए परंतु मात्र उनके पीछे नहीं भागना चाहिए।