आधुनिक शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा टेबलेट : डॉ. धमेंद्र भारद्वाज
मेरठ (ब्यूरो)। आधुनिक शिक्षा के लिए यह टेबलेट वरदान साबित होगा। वर्तमान में हर चीज डिजिटल हो रही है। इसका प्रयोग करें और आगे बढें। योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को डिजिटल तकनीक से सशक्त बनाना है। जिससे प्रदेश के युवा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ सकें। वर्तमान युग में आज वही देश आगे है, जिसने विज्ञान और तकनीकी को अपने देश की तरक्की का माध्यम बना लिया है। यह बात तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल सीसीएसयू में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ। धमेंद्र भारद्वाज ने कही।
नए अवसर लाएगी सरकार
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। इसको तो वैसे भी डिजिटल रूप से सशक्त होना चाहिए। आप युवा है और देश को आप जैसे युवा ही आगे ले जा सकते हैं। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना युवाओं के लिए तरक्की का नया मार्ग प्रशस्त करेगी। दिन-प्रतिदिन डिजिटल युग में होते बदलाव को समझने व सीखने के लिए यह टेबलेट फोन लाभकारी साबित होगा। जिससे आने वाले समय में युवाओं को ही फायदा होगा। युवाओं को विभिन्न रास्ते मिल रहे हैं, आने वाला युग युवाओं के लिए नए रोजगार लेकर आने वाला है।
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो। प्रशांत कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एमजेएमसी के 17 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। कोविड को लेकर अलर्ट किया
अंत में सभी युवाओं को कोविड के प्रति अलर्ट रहने व सामूहिक स्थलों पर मास्क पहनने के लिए भी अपील की गई ताकि उनको कोविड के अलर्ट के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान लव कुमार, मितेंद्र कुमार गुप्ता, ज्योति वर्मा, उपेश दीक्षित और राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।