सीसीएसयू में बीते साल काफी सारे स्टूडेंट्स ने मेन एग्जाम की ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर भर दिया था. गलत रोल नंबर भरना स्टूडेंट्स को भारी पड़ गया है. यूनिवर्सिटी ने ऐसे सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट ही रोक दिया.


मेरठ (ब्यूरो). सीसीएसयू में बीते साल काफी सारे स्टूडेंट्स ने मेन एग्जाम की ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर भर दिया था। गलत रोल नंबर भरना स्टूडेंट्स को भारी पड़ गया है। यूनिवर्सिटी ने ऐसे सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट ही रोक दिया। अलग-अलग कोर्स के ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। इसको लेकर स्टूडेंट्स एक साल से परेशान हैं। स्टूडेंट्स अपनी समस्या को हल करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

4000 स्टूडेंट्स परेशान
बता दें कि बीते साल कोविड के दौरान अप्रैल में फाइनल ईयर का व विभिन्न सेमेस्टर के अधिकतर कोर्स के एग्जाम कराए थे। एग्जाम का रिजल्ट आ चुका है। लेकिन, करीब चार हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो आज भी रिजल्ट आने की आस में बैठे हैं। अलग-अलग कोर्स और कॉलेजों के इन स्टूडेंट्स ने एग्जाम के दौरान रोल नंबर की गलत डिजिट ओएमआर शीट में भर दी थी।

बनाई गई थी कमेटी
इस संबंध में उस समय मई में एक कमेटी बनाई थी। कमेटी में पांच सदस्यों को शामिल किया गया था। लेकिन, उसको लेकर अभी तक कोई मीटिंग नहीं हुई है। एक साल होने को है पर अभी तक स्टूडेंट्स के रिजल्ट का का अता पता नहीं है। फाइनल ईयर के इन स्टूडेंट्स को आगे पढ़ाई करने के लिए रिजल्ट की जरूरत है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी समस्या लेकर या तो यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं या फिर मेल के जरिए समस्या बता रहे हैं। रिजल्ट न आने से स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटक गया है।

क्या कहते हैं स्टूडेंट्स
मैंने रोल नंबर के संबंध में समस्या पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में दिया है। पिछले साल पेपर देने के दौरान रोल नंबर भरते समय एक डिजिट गलत हो गई थी।
नवाब मांटी

मेरा रिजल्ट रुका हुआ है। काफी परेशानी हो रही है। मैंने इस संबंध में एप्लीकेशन दी थी। उस समय बोला गया था कि इसके लिए मीटिंग होगी।
छवि

एक साल से ऊपर हो चुका है। लेकिन, अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। इससे आगे की पढ़ाई करने में बाधा आ रही है।
विजित

वर्जन
रिजल्ट न आने की समस्या को लेकर कुछ स्टूडेंट्स आ रहे हैं। मामले की जांच चल रही है। कमेटी से भी जानकारी मांगी है। जल्द ही समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।
धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive