सुदर्शन मशीन ने शुरू की तीसरी टनल की खुदाई
मेरठ (ब्यूरो)। बेगमपुल और नॉर्थ शाफ्ट के बीच बनने वाली टनल मेरठ की सबसे छोटी टनल होगी। बेगमपुल स्टेशन से नॉर्थ शाफ्ट की ओर जाते हुए आरआरटीएस ट्रेनें रैंप के जरिए एमईएस कॉलोनी स्टेशन पर एलिवेटेड हो जाएंगी। नॉर्थ शाफ्ट, गांधी पार्क से बेगमपुल की ओर समानांतर 2 टनल बनाई जाएंगी, जिनमें से यह पहली टनल है। जिसके लिए बुधवार को नॉर्थ शाफ्ट, गांधी पार्क पर करीब 17 मीटर की गहराई में टीबीएम लॉन्चिंग शाफ्ट बनाई गई, जिसमे टीबीएम के विभिन्न पार्ट्स जैसे, कटर हेड, फ्रंट शील्ड, मिडिल शील्ड, टेल शील्ड, इरेक्टर, स्क्रू कंवेयर आदि को नीचे उतार कर अस्सेंबल किया गया है।
बनेगा आपातकालीन क्रॉस पैसेज
आरआरटीएस नेटवर्क पर बनाई जा रही टनल का व्यास 6.5 मीटर होगा। मास ट्रांजिट प्रोजेक्ट में पहली बार 6.5 मीटर व्यास की टनल का निर्माण किया जा रहा है। नॉर्थ शाफ्ट से बेगमपुल तक टनल निर्माण पूरा होने के बाद टीबीएम को बेगमपुल में बनाई गई। रिट्रीविंग शाफ्ट से बाहर निकाला जाएगा। इस टनल में यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 250 मीटर पर एक आपातकालीन क्रॉस पैसेज भी बनाया जाएगा। बेगमपुल स्टेशन से नॉर्थ शाफ्ट की ओर जाते हुए आरआरटीएस ट्रेनें रैंप के जरिए एमईएस कॉलोनी स्टेशन पर एलिवेटेड हो जाएंगी।
तीन टनल का हो रहा निर्माण
पहली टनल भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (2 किमी)
दूसरी टनल भैंसाली से बेगमपुल (1 किमी)
तीसरी टनल नॉर्थ शाफ्ट से बेगमपुल (लगभग 700 मीटर)