एमपीएस में स्मार्ट बोर्ड से होगी स्टूडेंट्स की पढ़ाई
मेरठ ब्यूरो। टेक्नोलॉजी युग में स्मार्ट क्लासेस न सिर्फ स्टूडेंट्स को एक नई दिशा देती है,बल्कि शिक्षकों को भी एक नया संदर्भ प्रदान करती है। इसी संदर्भ में मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप ने नवीनतम पहल के तहत विभिन्न कक्षाओं में 110 स्मार्ट बोर्ड इंस्टॉल किए हैं। गुरुवार को इसका शुभारंभ एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी ने किया। इसके बाद शिक्षकों ने इन स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाने का काम किया। नई दिशा मिलेगी प्रिंसिपल रचना शर्मा ने कहा कि यह पहल न केवल विद्यार्थियों में नई तकनीक के साथ उसमें रुचि उत्पन्न करेगी बल्कि शिक्षकों को भी एक नई दिशा प्रदान करेगी।