स्टूडेंट्स पढ़ेंगे नेकी की क्लास
मेरठ (ब्यरो)। यह दीवार ईट, पत्थर या सीमेंट की नहीं होगी, बल्कि इंसानियत की दीवार होगी। ऐसा माना जा रहा है, यूनिवर्सिटी में जरुरतमंदों की जरुरतों को पूरा करने के लिए ये पाठशाला शुरु की जा रही है। इसके तहत स्टूडेंट्स में दूसरों के प्रति मदद की भावना जागृत होगी व कृपा भाव भी उत्पन्न होगा। इस अभियान के तहत कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में परिसर में एक जगह बनेगी, जिसमें नेकी कर जरुरतमंदो को सामग्री दी जाएगी।
एनसीसी के कैडेट होंगे शामिल
यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में सभी विभागों व कॉलेजों को बताया गया कि नए सेशन में सभी को ये अभियान शुरु करना है। इसमें खासकर एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स एंड रेंजर्स के सदस्यों को प्रेरित किया जा रहा है, जो इस अभियान के महत्वपूर्ण भाग होंगे व अन्य को प्रेरित करेंगे। इसमें कॉलेज में पढऩे वाले स्टूडेंटस को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने अनुपयोगी व आउट ऑफ फैशन हो चुके कपड़ों, जूते, किताबे, पेंसिल, खाने का जरुरी सामान आदि जो भी हो सके उसको रखेंगे, जो जरुरतमंदों की जररुते होंगी वो इसको उठाकर अपने साथ ले जाएंगे।
मेरठ व सहारनपुर के सभी कॉलेजों को भी इस अभियान के संबंध मे जानकारी दी गई है। सभी को इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ताकि स्टूडेंट्स को प्रेरित किया जाए।
डॉ। राजीव गुप्ता, क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी