करियर पाथवेज में स्टूडेंट्स को मिलेगी राह
मेरठ (ब्यूरो)। तेजी से बदल रहे टेक्नोलॉजी से भरे युग में मार्केट को ऐसे हुनरमंद युवा चाहिए जो पूरी तरह टेक्नोसेवी हों। ऐसे में जरूरत है कि युवा करियर ओरिंएटेड सोच के साथ आगे बढ़ें। हालांकि अधिकांश स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो एक से अधिकर करियर के ऑप्शंस के बीच किसी एक का चुनाव नहीं कर पाते। दरअसल, उन्हें समझ मेें ही नहीं आता कि हम किसी चुनें और क्यों। जल्दबाजी और जानाकारी के अभाव में अगर वह किसी एक फील्ड को बतौर करियर चुनते हैैं तो इसका खामियाजा उन्हें भविष्य में भुगतना पड़ सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को यह पता होना चाहिए कि किसी कोर्स में कितनी अपॉच्र्युनिटी यानी अपार संभावनाएं हैैं और इसके साथ वह कैसे आगे और आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि इस दौरान स्टूडेंट्स के दिमाग में कई तरह के सवाल जन्म लेंगे, और हर सवाल का जवाब उन्हें मिल जाए ये जरूरी तो नहीं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसे सभी सवालों के जवाब देने के लिए अमृता विश्वविद्यापीठ्म प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट करियर पाथवेज सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है।
दो सेशन में होगा आयोजन
सेमिनार का आयोजन कैंट रजबन स्थित अतिथि बेंक्टवेट हॉल में 12 और 13 अक्टूबर को होगा। साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए रोज दो यानि दो दिन में कुल चार सेशन होंगे। पहला सेशन सुबह 9.30 से 11 बजे तक और दूसरा सेशन 11.15 से 1.15 तक आयोजित किया जाएगा। इन सेशन में विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेंगे।
सेमिनार में एक्सपर्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स स्टूडेंट्स को बताएंगे कि वह कैसे खुद को तेजी से बदल रहे टेक्नोलॉजी के युग कैसे खुद को अपग्रेड करें और हुनरमंद बन संपूर्ण राष्ट्र को भी आगे बढ़ाएं। फ्यूचर प्रूफिंग करियर्स टेक्नोलॉजी, स्किल एंड बियांड टॉपिक पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में स्टूडेंट्स के हर सवाल का जवाब देने के साथ ही उनके डाउट भी एक्सपर्ट क्लीयर करेंगे। साथ ही एक्सपर्ट ऐसे फंडे भी बताएंगे, जिन्हें अपनाकर स्टूडेंट्स करियर को नई दिशा दे सकते हैैं।