सीसीएसयू से डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कर सकेंगे छात्र
मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू नए शिक्षा सत्र में ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग शुरू करने जा रहा है। सीसीएसयू इसी सत्र में इसमें एडमिशन भी देगा, इस कोर्स में स्टूडेंट्स सप्ताह में दो दिन ऑनलाइन क्लासेज कराने के कराने के लिए सिस्टम तैयार कराया जा रहा है। वहीं ज्वैलरी इंडस्ट्रीज से जुड़े कोर्स भी शुरू होंगे। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया इनके कोर्स तैयार कर लिए हैं, जिसको बोर्ड ऑफ स्टडीज में जल्द रखा जाएगा। 15 कोर्स होंगे शुरू सीसीएसयू ओडीएल कोर्स शुरू करने जा रहा है। इनमें बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम समेत करीब15 कोर्स कराए जाएंगे। एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी पूरा पाठ्यक्रम भेजेगा। ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे, जिनके जवाब स्टूडेंट्स को देने होंगे। भेजे जवाब सही होने पर ही स्टूडेंट्स को मुख्य परीक्षा में बैठने की इजाजत मिलेगी।इसके साथ ही शिक्षक दो दिन
सप्ताह में ऑनलाइन कक्षा लेंगे, जिसमें कोर्स की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला के अनुसार कोर्स होने के बाद यूनिवर्सिटी एग्जाम लेगा, जो प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। सीसीएसयू ने ओडीएल कोर्स शुरू करने की सूचना यूजीसी को भेज दी है। यूजीसी से कोर्स तय होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रवेश शुरू कर देगा।वहीं, जॉब ऑरिएंटेड ज्वैलरी से संबंधित कई
कोर्स भी शुरू होंगे। इसका भी पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो जल्द बीओएस में रखा जाएगा। तो प्राइवेट कोर्स होंगे बंदनई शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमेस्टर शुरू हो गया है। प्राइवेट कोर्स कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं है। गत वर्ष यूनिवर्सिटी ने प्राइवेट कोर्स बंद करने का फैसला लिया था मगर विरोध के चलते एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट में हर साल करीब दो लाख स्टूडेंट्स बैठते हैं और इनसे यूनिवर्सिटी को अच्छा खासा रिवेन्यू भी मिलता है। मगर एनईपी के लागू होने की वजह से मजबूरन यूनिवर्सिटी को यह बंद करना है। इसी वजह से ओडीएल आदि कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। वर्तमान में जो प्राइवेट कोर्स कर रहे हैं, उन्हें यूनिवर्सिटी पूरा कराएगा।