राधा गोविंद पब्लिक व भारत विकास परिषद की ओर से गुरु वंदन व छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया।

मेरठ (ब्यूरो)। राधा गोविंद पब्लिक की भारत विकास परिषद की ओर से गुरु वंदन व छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से एन पालीवाल, विजय चांडयाल, राकेश भार्गव, विश्वनाथ मित्तल, वीके आनंद,एवं उषा भार्गव कोषाध्यक्ष मुख्य रूप में उपस्थित रहे। स्कूल की ओर से सभी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से स्कूल की प्रिंसिपल संगीता कश्यप को स्मृति चिंह देकर सम्मानित गया।

टीचर्स को सम्मानित किया
इस अवसर पर गुरु वंदन के तहत स्कूल की टीचर कल्पना वर्मा को श्रेष्ठ अध्यापिका की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्र अभिनंदन के तहत विश्वजीत एवं छात्र जान्वी को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय चांडयल ने इस परिषद के पांच मूल मंत्र-संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण से अवगत कराया।

संस्कृति का महत्व बताया
वहीं पीएन पालीवाल ने छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़ाव एवं सुरक्षित रखने की प्रेरणा देते हुए छात्रों को देश का जागरूक नागरिक बनने की प्रतिज्ञा दिलवाई। प्रिंसिपल संगीता कश्यप ने विकास परिषद के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए संस्था द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं विकास के लिए समय-समय पर कराए कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

Posted By: Inextlive