बाल मेले में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट
मेरठ ब्यूरो। दिल्ली बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल में बाल दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मनोरंजन और उत्सव से भरपूर बाल मेले में बच्चों ने खूब धमाल मचाया। सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉॅ।कृष्णकांत दवे, प्रिंसिपल कैंपस डायरेक्टर डॉ।प्रताप सिंह ने रिबन काटकर किया। इसके बाद प्रिसिंपल ने सभी अतिथियों का आभार जताया। हाथ से बनाई ज्वेलरी उन्होंने कहाकि एनईपी यानि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में कौशल विकास करना जरूरी है। इसमें बच्चों को हस्तकला में प्रवीण करना अनिवार्य है। इस बाल मेले में कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों ने अपने कलाओं का प्रदर्शन किया। उन्होंने बुकमार्क, ऑन द स्पॉट स्केच बनाना, हाथ से बने आभूषण, सजावट के सामान, विज्ञान से संबंधित खेल, वस्त्र तथा अन्य खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाए। चेयरपर्सन अंजुल गिरी ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
बच्चों ने कार्य क्षमता दिखाई
उन्होंने कहाकि बच्चों की कार्य क्षमता को दर्शाने के लिए ऑन द स्पॉट प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया है। साथ ही लकी ड्रॉ भी निकाले गए। इसमें पहला प्राइज धैर्य शर्मा, दूसरा अक्षिता एवं तीसरा पुरस्कार धनंजय डागर को मिला। प्रिंसिपल संजया वालिया ने विजेता स्टॉल टीम को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल के समस्त अध्यापक व सभी कोऑर्डिनेटर का सहयोग रहा।