हिन्दी दिवस के अवसर पर गार्गी गल्र्स स्कूल में बाल कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसके बाद छात्राओं ने स्वचरित कविताएं सुनाकर समां बांध दिया।


मेरठ ब्यूरो। हिन्दी दिवस के अवसर पर गार्गी गल्र्स स्कूल में बाल कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान प्रिसिपल ने मुख्य अतिथि मेरठ की मशहूर कवयित्री डॉ। शुभम त्यागी को ग्रीन पॉट देकर उनका स्वागत किया।खूब बटोरी तालियां इसके बाद छात्राओं ने स्वचरित कविताएं सुनाकर समां बांध दिया। बहुत ही खूबसूरती से विद्यालय की छात्रा शिवांगी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में वरुनिका, दिव्या प्रभा, रक्षिता वर्मा, जीविका सिंह, समृद्धि बालियान, वैष्णवी शर्मा, अफशीन, अलख, बुलबुल चौधरी, प्रज्ञा, हर्षिता, अनुकृति ने अपनी काव्य रचना से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्दी विभाग की अध्यक्षा ऊषा शर्मा, मोनिका गुप्ता, पूनम त्यागी आदि भूमिका रही।

Posted By: Inextlive