छात्रों ने फीस वापसी का उठाया मुद्दा
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने कहाकि एनईपी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जून माह में संपन्न हो गई थी। बीते साल सम सेमेस्टर के बाद अगले वर्ष प्रोन्नति न मिलने वाले छात्रों की कॉलेजों को आदेश कर फीस वापस कराई जाए। इसके लिए तत्काल कदम उठाए जाए।
जल्द घोषित हो रिजल्टएनईपी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट शीघ्र घोषित करा जाए। सम सेमेस्टर के बाद अगले सेमेस्टर में प्रोन्नति न मिलने पर फीस वापस न करने के शपथ पत्र लेने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई की जाए।
90 दिन कक्षाओं का संचालन
इसके अलावा स्टूडेंट्स का कहना था कि रिजल्ट के बिना कॉलेजों मे प्रवेश के लिए बाध्य नहीं किया जाए कॉलेज विलंब शुल्क न ले इसके लिए आदेश जारी किए जाए। उन्होंने मांग की यूजीसी के नियम अनुसार प्रत्येक सेमेस्टर मे 90 दिन कक्षाओं का संचालन करने के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। स्टूडेंट्स की मांगों पर रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने रिजल्ट 30 अक्टूबर तक घोषित करवाने का आश्वासन किया। इसके साथ ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर विनीत चपराना, अंकित अधाना, शान मोहम्मद, अमित, सुरेश आदि मौजूद रहे।