मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में इंग्लिश भाषण प्रतियोगिता हुई आयोजित


मेरठ ब्यूरो। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में इंग्लिश भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्र- छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। इस प्रतियोगिता का नाम एक्सटेंपोर रखा गया। इसका अर्थ है बिना तैयारी के बोलना। प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को शब्दों का उचित समायोजन करके उसे कैसे, कहां कब बोलना है, यह सारी बारीकियां सीखना है। बच्चों ने उत्साह पूर्वक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं बेझिझक अपनी बातों को निर्णायक मंडल के सामने रखा। विजेताओं को मिले पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में बच्चों को दो विभागों में बांट दिया गया। प्रतियोगिता का संचालन जाहिद खान एवं वरिष्ठ वर्ग की सहसंयोजिका शिल्पी ने किया। निर्णायक मंडल मे स्कूल की प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल एवं कनिष्ठ वर्ग की सहसंयोजिका सारिका रही। इस प्रतियोगिता के परिणाम के फलस्वरूप कक्षा 12ब की अंतरा शर्मा एवं कक्षा 11ब की जानवी नागपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सांत्वना पुरस्कार के लिए कक्षा 12ब की विधि जैन एवं कक्षा 11ब की ओमसी वर्मा चुने गए। प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल ने सफल हुए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Posted By: Inextlive