Meerut News : मेरठ कॉलेज की छात्र पंचायत में स्टूडेंट्स ने रखीं समस्याएं
मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज में छात्रनेता विजित तालियान के नेतृत्व में छात्र पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स ने भाग लिया। पंचायत में मौजूद छात्रों ने अपनी समस्याएं रखीं। स्टूडेंट्स ने हॉस्टल ना खोले जाने से हो रही परेशानी को लेकर अपनी समस्या रखीं। स्टूडेंट्स का कहना था कि कॉलेज की ओर से छात्रों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं। इसके लिए जल्द ही बड़ा आंदोलन होगा।
प्रशासन के प्रति उठाई आवाजइस अवसर पर स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारे लगाए। इसके बाद छात्र नेता विजित तालियान ने पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहाकि कॉलेज प्रशासन की छात्रों के प्रति संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन सभी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो हम कॉलेज के विरोध में आंदोलन करेंगे।
छात्रों में हुई आम सहमति
इस मौके पर पंचायत में सभी छात्रों ने एकमत होकर जल्द ही हॉस्टल व अन्य मुद्दों पर छात्र आंदोलन करने की सहमति जताई। इस दौरान रोहित, कुशल, तरुण, उमेर,कबी