Meerut News : छात्रों को मिले टैबलेट तो खिले चेहरे
मेरठ (ब्यूरो)। आनंद नर्सिंग कॉलेज में रविवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अशोक कटारिया ने किया। आनंद अस्पताल के निदेशक मीना आनन्द, मानसी आनंद, व गौतम आनन्द, निदेशक आनन्द नर्सिंग कॉलेज, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ। एनपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ। शरद कुमार त्यागी और प्राचार्य वसीम त्यागी ने शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
छात्रों को मिलेगी मददकार्यकम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ। अशोक कटारिया कालेज के सभी छात्र/छात्राओं को टैबलेट बांटे। उन्होंने कहाकि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त टैबलेट से छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद ले सकेंगें।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग शिक्षिका अमिता सी। सिंह ने किया। इस अवसर पर आनन्द अस्पताल के निदेशक मीना आनन्द, गानसी आनन्द व आनन्द नर्सिंग कॉलिज के निदेशक गौतम आनन्द, अमृषि आनन्द, आनंद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। शरद त्यागी, महाप्रबन्धक मुनेश पंडित, नर्सिंग अधीक्षक अजीत मोटला, नीटू नागर, सरित त्यागी आदि मौजूद रहे।