24 घंटे लाइब्रेरी संचालित करने की मांग स्टूडेंट्स ने की
मेरठ ब्यूरो। सीसीएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए राजा महेंद्र प्रताप लाइबे्ररी संचालित हो रही है। बीते दिनों छात्रों ने इसे 24 घंटे संचालित करने की मांग की थी। हालांकि, उस समय वीसी ने लाइब्रेरी को 24 घंटे संचालित करने का आश्वासन भी दिया था। बावजूद इसके, अभी तक लाइब्रेरी 24 घंटे संचालित नहीं हो रही है। इस कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। ऐसे में छात्रों ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर समस्या को उठाया है। ट्विटर से उठाई समस्या
अभी तक लाइब्रेरी 24 घंटे संचालित नहीं हो रही है। इस कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स काफी परेशान है। इस समस्या को अब स्टूडेंट्स ने ट्विटर के माध्यम से साझा किया है। इसके अलावा वीसी को शिकायत की है। सीएम से भी की शिकायत स्टूडेंट लीडर विनीत चपराना और सुरेश ने सीसीएसयू के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ट्वीट किया है। बता दें इससे पहले 23 मई को भी स्टूडेंट्स ने इस मामले में वीसी से मुलाकात की थी। पिछले साल जून में भी पहले 24 घंटे लाइब्रेरी खोलने की मांग की गई थी। ताकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को फायदा हो। उस समय वीसी ने कहा भी था, लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। इस संबंध में स्टूडेंट्स वीसी को लेटर भी लिख चुके हैं। 34 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं स्टूडेंट्स के अनुसार सीसीएसयू की इस लाइब्रेरी में 34 हजार स्टूडेंट्स तो अभी पढ़ रहे हैं। बाकी न जाने कितने स्टूडेंट्स है जो यहां से तैयारी करना चाहते है, लेकिन लाइब्रेरी सुबह आठ बजे से रात को दस बजे तक खोली जा रही है। इसको 24 घंटे करने के लिए स्टूडेंट्स कह रहे है। क्या कहते हैं अधिकारी व स्टूडेंट्स इस संबंध में जल्द ही मीटिंग कर विचार किया जाएगा। स्टूडेंट्स के हित में ही फैसला लेंगे। लाइब्रेरी को लेकर विचार किया जा रहा है। प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी, सीसीएसयू