Meerut News : फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल
मेरठ (ब्यूरो)। शनिवार को आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में सत्र 2024-25 के सभी प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए फ्रे शर्स पार्टी 'आगमन-2024Ó का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैैन योगेश मोहन गुप्ता एवं प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल एवं डायरेक्टर प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्र्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने सभी छात्रों का मार्ग दर्शन किया एवं छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व बताया और यह भी बताया कि इस तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।
रैंप वॉक और सोलो डांस हुआमुख्य अतिथि द्वारा छात्रों के समक्ष अपने वन के अनुभव भी साझा किए गए एवं छात्रों को अपने वन में कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रैंप वॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, सोलो सोंग इत्यादि का प्रस्तुतिकरण किया।
मिस्टर फे्र शर बने नमन
मिस्टर फे्र शर का खिताब बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र नमन अग्रवाल और मिस फ्रे शर का खिताब बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा रियांशी देशवाल के नाम रहा। इसी प्रकार मिस्टर और फैशन आइकान शिव सागर यादव और प्रज्ञा तोमर, मिस्टर और प्रतिभाशाली, निशांत और श्रुति के नाम रहा। डॉ। राव शर्मा (एचओडी सीएसई) ने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ। वंदना अग्रवाल, नीरज गुप्ता, तरूण अवस्थी, कुलदीप कुमार, रेनू कुमार, जॉली शर्मा, नवनीश गोयल, सोनिया, युक्ता चौहान, शीतल एवं सौरभ त्यागी और द्वितीय वर्ष के छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।