Meerut News : सीसीएस यूनिवर्सिटी के आठ हॉस्टल में स्टूडेंट्स ने की साफ-सफाई
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी के आठ हॉस्टल में छात्रावास प्रशासन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह यूजीसी के विशेष अभियान 4.0 के तहत चलाया गया। इसमें हॉस्टल के ऑफिस, प्रांगण आदि में साफ-सफाई की गई। मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो। दिनेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
छात्र भी हों जागरूकमुख्य वार्डन ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य न केवल छात्रावासों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है, बल्कि छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से आयोजित करेगा ताकि छात्र स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि सफाई हमारे जीवन में बहुत जरूरी है, अगर हमारे आसपास का वातावरण साफ रहेगा और हम साफ सुथरा रहेंगे तो ही हम स्वस्थ रह सकते हैं।
छात्रों ने ली शपथ
मौके पर सभी स्टूडेंट्स ने सफाई रखने की शपथ ली। इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स को अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का टारगेट दिया गया। इस अभियान में छात्रावासों के अधीक्षकों, अन्य कर्मचारियों और आवासीय छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। दुर्गा भाभी गल्र्स हॉस्टल, रानी लक्ष्मीबाई गल्र्स हॉस्टल, डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम बॉयज हॉस्टल, केपी बॉयज हॉस्टल, आर बॉयज हॉस्टल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय बॉयज हॉस्टल, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बॉयज हॉस्टल और डॉ। भीमराव अंबेडकर बॉयज हॉस्टल में सफाई अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर नोडल अधिकारी डॉ। पवित्र देव ने सभी को जागरूक किया।