स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों की झांकियां निकालीं
मेरठ ब्यूरो। शांति निकेतन विद्यापीठ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। शिविर के अंतिम दिन स्टूडेंट्स ने प्राथमिक चिकित्सा तंबू लगाना, गांठे लगाना, स्टेचर लगाना , पिरामिड बनाना, घायलों का उपचार करना सिखाया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन, डांस और संस्कृति को दर्शाते हुए टीचर्स का मन मोह लिया। तंबू सज्जा प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री टीम ने प्रथम महाराणा प्रताप टीम द्वितीय स्थान तथा मंगल पांडे टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्काउट-गाइड की जानकारी दी
हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के रीजनल सचिव डॉ।मनोज सिंधी ने प्रशिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहाकि कठिन परिश्रम के विनाश के लिए स्वावलंबी बनना संभव नहीं है। उन्होंने कहा हमें छोटे से छोटे कार्य को भी पूरी निष्ठा और लगन से करना चाहिए। बच्चों को संबोधित किया प्रिंसिपल रेवरेन्ट फादर जीजी मैथ्यू ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहाकि स्काउट एवं गाइड के नियमों को हमें अपने जीवन में उतारकर अनुशासित रहते हुए राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहयोगी बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग और गाइडिंग का उद्देश्य चार गुना है। पहला चरित्र का गठन है। दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण है। तीसरी हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना है और चौथे कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। कार्यक्रम के अंत में स्टूडेंट्स को स्कूल के एकेडमी डायरेक्टर नाजिश जमाली तथा प्रधानाचार्य द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।