स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के संस्कृति विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ।

मेरठ (ब्यूरो)। स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के संस्कृति विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं चित्र प्रदर्शनी तथा काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों को नमन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल, कुलपति मेजर जनरल डॉ। जीके थपलियाल, कार्यक्रम संयोजक व संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ। विवेक कुमार ने शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई
हर घर तिरंगा अभियान के वाहन को मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल, कुलपति मेजर जनरल डॉ। जीके थपलियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। काकोरी एक्शन के शताब्दी महोत्सव के क्रांतिकारियों की स्मृति में मुख्य अतिथि ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ। विवेक कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में तिरंगा वैन के माध्यम से तिरंगों का फ्री वितरण किया जाएगा।

चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी
उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग में 15 अगस्त तक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होगा। इस दौरान डॉ। अभय शंकरगौड़ा, डॉ। पिंटू मिश्रा, डॉ। आरके घई, एसी पाठक, संस्कृति विभाग के सचिव कुलदीप नारायण, डॉ। संचित प्रधान, हर्षवर्धन कौशिक, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, शालिनी गोयल, सोनल जैन, अंकित प्रधान, अनंत खेपड़, आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive