वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बीच जनपद में दूसरी डोज का आंकड़ा भी जल्द शत प्रतिशत होने वाला है. मंगलवार को पहली डोज का आंकडा 99.47 प्रतिशत पहुंच गया. वहीं दूसरी डोज का आंकड़ा भी 72.2 प्रतिशत पहुंच गया.

मेरठ (ब्यूरो). वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बीच जनपद में दूसरी डोज का आंकड़ा भी जल्द शत प्रतिशत होने वाला है। मंगलवार को पहली डोज का आंकडा 99.47 प्रतिशत पहुंच गया। वहीं दूसरी डोज का आंकड़ा भी 72.2 प्रतिशत पहुंच गया। कुल मिलाकर अगले सप्ताह में पहली डोज का आंकड़ा 100 प्रतिशत पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को करीब 15 हजार लोगों ने वैक्सीन ली।

पांच हजार से अधिक
मंगलवार को 27 सौ किशोरों ने पहली व 2695 किशोरों ने दूसरी डोज ली। इसके साथ ही किशारों के वैक्सीनेशन के तहत पहली डोज का आंकडा 63.39 प्रतिशत और दूसरी डोज का आंकड़ा 4.44 पहुंच गया।

1040 ने ली बूस्टर डोज
वहीं मंगलवार को 1040 लोगों ने बूस्टर डोज ली। इसके साथ ही बूस्टर डोज का आंकड़ा 80.81 प्रतिशत पहुंच गया। अब तक जनपद में 42232 लोग बूस्टर डोज ले चुके हैं।

37 संक्रमितों की पुष्टि
जनपद में तेजी से घटते कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को 37 नए संक्रमितों की पुष्टि के साथ एक बुजुर्ग की मौत हुई। मंगलवार को 8067 सैंपल की जांच की गई थी। इसके बाद जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 467 पहुंच गई। इनमें से 37 मरीज गंभीर हालत में है बाकि घर पर ही 453 लोग इलाज ले रहे हैं। इसके साथ ही 141 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए।

Posted By: Inextlive