एसटीएफ के हत्थे चढ़े पांच नकल माफिया
दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में कर रहे थे सेंधमारी
चार आरोपी हरियाणा और एक सहारनपुर का निवासी Meerut। दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सेंधमारी कर रहे नकल माफिया के गैंग को मेरठ एसटीएफ ने पकड़ा। पांच नकल माफिया को एसटीएफ ने दबोच लिया। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ऑनलाइन परीक्षा निशाने परसीओ एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि राहुल निवासी हिसार, कुलवीर निवासी रोहतक, मोहित निवासी रोहतक, अजय निवासी रोहतक और अंकुर कुमार निवासी गंगोह सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग यूं तो कई परीक्षाओं में सेंधमारी कर चुका है लेकिन इनके निशाने पर अब दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन परीक्षा थी। आनलाइन भर्ती परीक्षा में सेंधमारी का काम यह गैंग कर रहा था। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटाप, स्टांप, मुहर, बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन ट्रैकर को बरामद किया गया है।