नगर निगम ने परतापुर के शंकर नगर फेस टू में डॉग हाउस बनाकर वहां शहर में घूमने वाले आवारा डॉग के लिए एंटी रेबीज और नसबंदी ऑपरेशन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि डॉग हाउस में 39 रूम बनाए गए हैं.


मेरठ (ब्यूरो). नगर निगम ने परतापुर के शंकर नगर फेस टू में डॉग हाउस बनाकर वहां शहर में घूमने वाले आवारा डॉग के लिए एंटी रेबीज और नसबंदी ऑपरेशन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि डॉग हाउस में 39 रूम बनाए गए हैं। वहीं इमरजेंसी के लिए अलग रूम बनाया गया है। इस ओटी का ई-टेंडर द्वारा कांट्रेक्ट औरैया की संस्था श्याम हेल्पिंग इनसाइट को दिया गया है। इस कंपनी के डॉक्टर और कर्मचारी शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़कर उनको एंटी रेबीज टीकाकरण के साथ नसबंदी ऑपरेशन भी करेंगे। जिससे शहर में आवारा कुत्तों की आबादी ने बढ़ सके और उनका आतंक कम हो जाए।

जहां से कुत्तों को लाया गया, वहीं छोड़ा जाएगा
नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया जहां से कुत्तों को लाया जाएगा, वहीं पर दोबारा छोड़ दिया जाएगा। जिसके फोटो जीपीएस द्वारा खींचे जा रहे हैं। जिससे पता लग सके इस कुत्ते को कहां से उठाया गया था। वहीं सोमवार को डॉग हाउस में 19 आवारा कुत्तों को पकड़ कर लाया गया। जिन्हें मंगलवार के दिन एंटी रेबीज टीकाकरण और नसबंदी के बाद वहीं छोड़ दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive