केंद्रीय टीम ने परखी शहर के जल संकट की हालत, 170 तालाबों का खुदाई कार्य जारी
5 ब्लॉक डार्क जोन में है जिले के
170 तालाबों का खुदाई कार्य जारीmeerut@inext.co.inMEERUT: भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के उप सचिव आरएस वर्मा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है। गुरूवार को टीम ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही ब्लॉक माछरा के ग्राम अल्लीपुर में कार्यो का निरीक्षण किया।
चल रहा अभियान
उप सचिव आरएस वर्मा ने बताया कि जल संरक्षण के लिए केंद्र सरकार की ओर से पांच मुख्य बिन्दुओं पर एक जुलाई से 15 सितम्बर तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि अधिकारी जल संचयन व संरक्षण के सम्बंध में जिला जल संरक्षण योजना व जिला सिंचाई योजना बनाने व व्हॉट्स ऐप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करें। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार मुख्यत: पांच बिन्दुओं पर कार्य कर रही है जिसमें सघन पौधरोपण, प्रियोडिकल रेस्टोरेशन ऑफ इंडीव्जूल हाउस बॉडी एंड वॉटर शेड डेवलपमेंट, रियूज एंड बोरवेल डिस्चार्ज स्ट्रक्चर, कन्ट्रीब्यूशन ऑफ रियूज ऑफ ग्रे वॉटर टैंक प्रमुख हैं।
मवाना - 0.21 मीटर
रोहटा - 0.81 मीटरसरधना - 0.21 मीटरसरूरपुर - 0.33 मीटरपांच ब्लॉक डार्क जोन मेंब्लॉक-जलस्तररजपुरा - 20.36 मीटरखरखौदा - 19.24 मीटरमाछरा - 14.03 मीटरमेरठ - 11.57 मीटरपरीक्षितगढ - 9.42 मीटर,अन्य ब्लॉकों में जलस्तरब्लॉक-जलस्तरसरधना - 5.83 मीटर,रोहटा - 10.82 मीटरदौराला-10.50 मीटरसरूरपुर में 8.96 मीेटरमवाना - 8.71 मीटरहस्तिनापुर-8.60 मीटरजानीखुर्द-7.14 मीटरये रहे मौजूदइस अवसर पर वाणिज्य मंत्रालय के तकनीकी अधिकारी व टीम सदस्य विष्णु शर्मा, जिला वन अधिकारी अदिति शर्मा, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही, बीडीओ माछरा सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।