कारोबारियों ने विलो के लिए वन विभाग से मदद मांगी
मेरठ (ब्यूरो)। व्यापारियों ने क्रिकेट बैट निर्माण के लिए महत्वपूर्ण लकड़ी कश्मीरी विलो और अमेरिकन विलो की उपलब्धता कराने की मांग की। इस दौरान लकड़ी पर आधारित उद्योगों के लाइसेंस प्रक्रिया को सरल किए जाने पर भी बात की गई।काष्ठ उद्योग की समस्याएं बताईं वन विभाग कार्यालय में मुख्य वन संरक्षक एनके जानू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आईआईए के पदाधिकारियों व खेल उद्योग से जुडे उद्यमी शामिल रहे। बैठक में आईआईए के प्रतिनिधि के रूप से सुमनेश अग्रवाल, संजय भल्ला (भल्ला इन्टरनेशनल), पुनीत आनन्द (एसजी) पंकज स्पोर्टस, चरणजीत भाटिया (बुची स्पोर्टस) आदि ने काष्ठ आधारित खेल उद्योग में निवेश को बढावा दिये जाने के लिए सरकार से कुछ अनुरोध किया। विलो की उपलब्धता की मांग
इसके साथ ही कश्मीरी व अमेरिकन विलो लकडी की उपलब्धता की मांग की गई। साथ ही काष्ठ यानि लकड़ी पर आधारित उद्योग जैसे क्रिकेट बैैट, हॉकी, कैरम आदि उद्योगों के नियमों को सरल किया जाए। इसके साथ ही काष्ठ आधारित उद्योगों के लिए उपयुक्त जमीन उपलब्धता कराने की मांग पर मंथन किया गया। उच्च स्तर पर पहुंचाएंगे बात
बैठक मे मुख्य वन संरक्षक ने आईआईए के पदाधिकारियों को उनकी समस्याओं एवं अनुरोध को उच्च स्तर को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग भी बैठक में मौजूद रहे।