सॉरी ब्वॉयज...बेटियों ने फिर कमाल कर दिया
मेरठ (ब्यूरो)। जिले का कक्षा 10वीं का रिजल्ट 97.9 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 94.45 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 10वीं में 97.39 प्रतिशत बालक और 98.9 प्रतिशत बालिकाएं सफल हुई हैं। 12वीं में 92.97 बालक और 96.52 प्रतिशत बालिकाएं सफल हुई हैं। कक्षा 10वीं में 14,084 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 85.6 बालक और 5567 बालिकाएं थी। जिले में 10वीं में कुल 13,801 छात्र उत्तीर्ण हुए। इनमें बालक 8,294 और बालिकाएं 5,506 उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 12वीं में कुल 11,631 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6771 बालक और 4860 बालिकाएं हैं। जिले में 12वीं में 10,983 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें से 6295 बालक और 4695 बालिकाएं सफल हुई हैं।
तीन-तीन टॉपर निकले
जिले में सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं दोनों ही परीक्षाओं में तीन-तीन टॉपर मिले हैं। सभी छह छात्र-छात्राओं को 500 में से 499 अंक मिले यानी 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाले दीवान पब्लिक स्कूल के अभिनव चुघ, एमपीजीएस शास्त्रीनगर की अंशिका पोसवाल और केएल इंटरनेशनल स्कूल की मानवी हैं। वहीं कक्षा 10वीं में जिले में प्रथम स्थान पाने वाले तीन मेधावियों में केएल इंटरनेशनल स्कूल के आयुष ङ्क्षसह फौजदार और वंश वर्मा और दीवान पब्लिक स्कूल की इशिता गुप्ता हैं। इसी तरह कक्षा 12वीं में जिले के चार छात्रों दीवान पब्लिक स्कूल की काव्या जैन, अक्षत मित्तल और वाणी गुप्ता और केएल के पर्व ङ्क्षसघल को 500 में से 498 अंक यानी 99.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। केएल के ही स्पर्श रस्तोगी को 500 में से 497 अंक मिले हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं में 500 में से 498 अंक दीवान की कृतिका गर्ग और आयुषी को मिला है। वहीं 500 में से 497 अंक पाने वालों में अगम शर्मा, मायरा जिलानी, अंजलि शर्मा, पन्ना त्यागी और अनुश्रुति को मिले हैं।
नौ बजे जारी हुआ रिजल्ट
पिछले कुछ दिनों से सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के आंकलनों का दौर तेजी से चला। शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह नौ बजे सीबीएसई ने सबसे पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। सबसे पहले छात्रों के एकल रिजल्ट निकलने शुरू हुए। सूचना मिलते ही स्कूलों में शिक्षकों की टीम पहुंची और स्कूल का पूरा रिजल्ट निकाला। इसी बीच दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया। अभी 12वीं का रिजल्ट स्कूल निकाल ही रहे थे कि 10वीं की सूचना मिलते ही उसका रिजल्ट भी निकालने लगे। सीबीएसई के सर्वर पर लोड अधिक बढऩे से कुछ समय के लिए 10वीं का रिजल्ट रोकने के बाद दोबारा जारी किया गया। तब तक स्कूल आधा रिजल्ट निकाल चुके थे।