कहीं गहरे गड्ढे, कहीं उखड़ी परत...क्या सड़क इसी को कहते हैं!
मेरठ (ब्यूरो)। घर से निकले तो जरा संभलकर क्योंकि शहर की सड़कों में मौजूद गड्ढे आपका ही इंतजार कर रहे हैं। रोजाना इन गड्ढों के जाल में फंसकर कई लोग चोटिल हो जाते हैं। बावजूद इसके हादसों को दावत दे रहे ये गड्ढे, जिम्मेदारों को नजर नहीं आते हैं। दरअसल, शहर में सड़कें बनवाने और उनकी मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत, एमडीए और आवास विकास परिषद पर है। इन तीनों विभागों की जिम्मेदारी होने के बावजूद शहर की कई सड़कें तो पैदल चलने के लायक भी नहीं रही हैं। सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के नाम पर अधिकतर सड़कों पर पैचवर्क कर खानापूर्ति की जा रही है। वहीं कई सड़कें तो ऐसी हैं, जो गड्ढामुक्त ही नहीं हो पा रही हैं। सोमवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रियल्टी चेक में ये खुलासा हुआ।
पांच माह बाद भी
गौरतलब है कि गड्ढों के कारण सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। इस पर लगाम कसने के लिए बीते साल सितंबर में मुख्यमंत्री ने सड़कों को 15 अक्टूबर से पहले गड्ढामुक्त बनाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके, सड़कों की हालत जस की तस है। कुछ सड़कों की मरम्मत हुई लेकिन अधिकतर की हालत बदहाल है। हालांकि, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आवास विकास के रिकार्ड में सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।
शहर की सड़कों का गड्ढामुक्त बनाने के लिए निगम ने गत वर्ष शहर की 48 सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की योजना बनाई थी। मगर पिछले साल की शुरुआत में कोरोना के कारण काम रुक गया। जो कि जून तक अटका रहा। इसके बाद जून में दोबारा निगम को इन सड़कों का अधूरा काम पूरा कराने की याद आई। हालांकि बरसात के कारण काम फिर अटक गया। इसके बाद सितंबर माह में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद निगम द्वारा अभियान शुरू किया गया और कुछ सड़कों पर पेचवर्क कर गड्ढ़ामुक्त बनाने का विफल प्रयास हुआ था। हालत यह है कि निगम रोड़ बजरपुर डाल सड़कों के गड्ढे भरकर खानापूर्ति कर रहा है।
इन सड़कों की होनी थी मरम्मत
मंगल पांडे नगर में नाला पटरी मार्ग
धामपुर मुख्य मार्ग पर एनएच 58 से सहकारी समिति तक मार्ग
कसेरूखेड़ा नाले के किनारे वाली सड़क
कंकरखेड़ा, डिफेंस एन्क्लेव, सेंट पॉल पब्लिक स्कूल से अंबेडकर रोड
जागृति विहार सेक्टर 4, 5 6 और 9 में सड़क पर कार्य
रोहटा रोड से बिजली घर होते हुए खड़ौली शिव चौक तक
रोहटा रोड से गोलाबढ़ सामुदायिक केंद्र तक
शास्त्री नगर सेक्टर-7 कुटी रोड पर जी-ब्लॉक में सड़क कार्य
दिल्ली रोड से कमला नगर रोड
गंगानगर में मवाना रोड से एफ ब्लॉक तक सड़क
रेलवे रोड चौराहा से जैन नगर शिव मंदिर तक
फतेहउल्लाहपुर में तालाब के पास धर्मकांटे के सामने तक सड़क
मलियाना में बागपत रोड से
इस्लामनगर कब्रिस्तान तथा ट्रांसफार्मर से गावड़ी चौराहे तक
शास्त्रीनगर ई-ब्लॉक व मयूर विहार चाणक्यपुरी मुख्य मार्ग
कुंडा रोड मुख्य मार्ग पर
एकता नगर में नाला मुख्य मार्ग
कासमपुर रेलवे फाटक से मार्शल रोड तक
परतापुर महरौली रोड
शारदा रोड
माधवपुरम में जीबीआई पार्क के सामने की सड़क
बुढ़ाना गेट के पास सड़क
शास्त्री एल ब्लॉक में सड़क
श्याम नगर मुख्य मार्ग पर दिलावर डेरी मार्ग
श्याम नगर रोड पर मदरसा फातिमा से मजीद मार्केट सहित 3 मार्ग
सड़कों का सर्वे कराकर अधिकतर सड़कों को रिपेयर कराया जा रहा है। जहां पेचवर्क से काम चल सकता है, उन्हीं सड़कों पर पेचवर्क हो रहा है। बाकी पूरी सड़कें दोबारा बनाई जा रही हैं।
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त