हॉल मार्किंग की जिज्ञासाओं का हुआ समाधान
मेरठ (ब्यूरो)। मंदिर महादेव शहर सर्राफा बाजार मेरठ के प्रांगण में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा बीआईएस की गाजियाबाद शाखा के साथ संयुक्त रूप से एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में हॉल मार्किंग के संबंध में कानून को लेकर ज्वेलर्स के मन की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।
हॉलमार्किंग नही बनेगी समस्या
जिज्ञासा एवं जागरूकता, नामक शीर्ष से आयोजित इस सभा में भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद के शाखा प्रमुख कुमार अनिमेष, डिप्टी डायरेक्टर दीपांशु यादव, डिप्टी डायरेक्टर विक्रांत कुमार और नितिन कुमार उपस्थित रहे। सभा में बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गत एक वर्ष से स्वर्ण आभूषणों पर हॉल मार्किंग को अनिवार्य कर दिया है। तब से इस कानून को लेकर ज्वेलर्स के मन में बहुत सी भ्रांतियां हैं और बहुत सारी समस्याएं व्यावहारिक रूप से ज्वैलर्स को आ रही हैं। जिनका समाधान प्राप्त करने के लिए ही यह मीटिंग मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा रखी गई।
फेस बुक पर लाइव हुआ प्रसारण
इस सभा को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से पूरे देश भर में लाइव प्रसारित किया। सभा में ज्वेलर्स ने बहुत से सुझाव बीआईएस के अधिकारियों के समक्ष रखे, बहुत सारे प्रश्न भी रखे। बीआईएस के अधिकारियों ने उनके उत्तर भी दिए। कुछ ऐसे प्रश्न भी रहे जिनका उत्तर बीआईएस के अधिकारी भी नहीं दे पाए। उन्होंने एसोसिएशन से उनको सुझाव के रूप में लिखित में देने के लिए कहा ताकि उनको सरकार के पास आगे भेज सके।
सभा में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश प्रकाश अग्रवाल, आकाश प्रकाश मांगलिक, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, संयोजक अमित अग्रवाल आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।