पीपीपी के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर विकासित होगा सोहराबगेट
मेरठ ब्यूरो। अब शहर के प्रमुख सोहराबगेट बस डिपो के अच्छे दिन आने वाले हैं। इसको सुधारने की कवायद बीते 5 साल से चल रही है, लेकिन बस डिपो की हालत में कोई सुधार नहीं आया। हालत यह है कि पीपीपी यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चयनित होने के बाद भी पिछले साल से बस डिपो पर एक नई ईंट तक नही रखी गई। इस डिपो के प्रमुख कार्यालय बिल्डिंग की हालत जर्जर है। आशंका है कि कभी भी बिल्डिंग गिर सकती है। हालांकि, अब सुधार होने की उम्मीद है। मॉडल बस डिपो बनेगा अब एक बार फिर बस डिपो को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित करने की योजना परवान चढ़ गई है। यानि की सोहराबगेट डिपो को मॉडल बस डिपो के तर्ज पर विकसित करने के लिए कैबिनेट की मोहर लग चुकी है। वीआईपी सुविधाएं मिलेंगी
गौरतलब है कि गत दिनों यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 16 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें सोहराब गेट अड्डा भी शामिल है। हालांकि सोहराबगेट बस डिपो को पीपीपी के तर्ज पर विकसित करने की कवायद पिछले करीब पांच साल से जारी है। लेकिन हर साल योजना फाइलों तक सीमित रही। ऐसे में इसबार फिर बस डिपो का हाल सुधारने की कवायद शुरु हो गई है। यह मिलेगी सुविधाएं- यह योजना पूरी तरह परवान चढ़ी तो सोहराबगेट पर यात्रियों को शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, मल्टीप्लेक्स की सुविधाएं मिलेगी। वहीं सुरक्षा के लिए पूरे बस डिपो पर जगह-जगह सीसीटीवी, वेटिंग रूम, डिस्पले स्क्रीन आदि लगेंगे। ये होगी स्थिति
- योजना के तहत सबसे पहले बस डिपो की जर्जर मुख्य बिल्डिंग की स्थिति सुधारी जाएगी - पीपीपी मॉडल के तहत सोहराब गेट अड्डे पर दो मंजिला इमारत बनेगी - इसमें ऊपरी मंजिल पर कार्यालय बनेगा और नीचे बसों का संचालन किया जाएगा - सोहराब गेट को अंडर ग्राउंड बस अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा - अंडर ग्राउंड बस डिपो के ऊपर फ्लोर पर होगा शॉपिंग प्लाजा - साथ ही डिपो में मल्टीलेवल वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी - डिपो पर एसी विश्राम गृह में यात्रियों को फ्र वाईफाई सुविधा मिलेगी - स्वच्छ व ठंडा पीने का पानी, जगह जगह टीवी व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे - ग्राउंड फ्लोर पर यात्रियों की सुविधा और मनोरंजन के इंतजाम किए जाएंगे - इसके साथ ही बस डिपो पर मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा - मल्टीप्लेक्स में यात्रियों समेत शहर के लोग फिल्म समेत शॉपिंग, फूड का मजा ले सकेंगे इन बस अडड़ों की बदलेगी सूरत- - आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर और ईदगाह - गाजियाबाद के साहिबाबाद - मथुरा के पुराना बस स्टैंड - कानपुर के कानपुर सेंट्रल (झकरकटी) - वाराणसी के कैंट - प्रयागराज के जीरो रोड - लखनऊ के अमौसी बस स्टैंड - लखनऊ के चारबाग - अलीगढ़ के रसूलाबाद - गोरखपुर के गोरखपुर - अयोध्या के अयोध्याधाम - बरेली के सैटेलाइट - रायबरेली और मिर्जापुर में बस पोर्ट किया जाएगा कैबिनेट की बैठक में सोहराबगेट का नाम स्वीकृत होने के बाद इसके निर्माण के लिए बजट का इंतजार है। सर्वे कर निर्माण के लिए पूरी कार्ययोजना मुख्यालय भेजी जाएगी। - राकेश कुमार, एआरएम