...ताकि बर्बाद न हो बूस्टर डोज
मेरठ (ब्यूरो)। चीन में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के मद्देनजर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 19 जनवरी को 22,800 बूस्टर डोज भेजी थी। जिनमें से करीब 13 हजार करीब डोज स्वास्थ्य विभाग के स्टाक में बची हैैं। ये डोज 9 फरवरी को एक्सपायर हो जानी हैैं। मगर विभाग दावा कर रहा है कि 10 दिनों के अंदर सभी डोज लोगों को लगा दी जाएंगी। जबकि स्थिति यह है कि रोजाना बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या केवल 200 के आसपास है। ऐसे में 10 दिनों में करीब दो हजार लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाएगी।
12979 बूस्टर डोज बचीहालांकि बूस्टर डोज खपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को मेगा बूस्टर डोज कैंपेन चलाया। जिसमें 9821 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली लेकिन अभी भी 12979 हजार बूस्टर डोज स्वास्थ्य विभाग के स्टाक में बची हुई हैैं।
फैक्ट्स एक नजर में
बूस्टर डोज का जनपद का टारगेट 2084961
अभी तक 765107 लोगों ने ली बूस्टर डोज
19 जनवरी को जनपद को मिली थी 22800 बूस्टर डोज की पहली खेप
अधिकतर वैक्सीन की 9 फरवरी है एक्सपायरी
वैक्सीन खत्म करने के लिए 29 जनवरी को चलाया मेगा अभियान
मेगा अभियान के तहत 9821 लोगों ने ली बूस्टर डोज
अभी तक टारगेट का 36.70 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन
अब तक 60 प्लस के 117048 लोग ले चुके हैं बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर में 60 प्लस के 570 लोगों ने ली बूस्टर डोज
45 से 59 उम्र के 187430 लोगों ने ली बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर में 45 से 59 उम्र के 1830 लोगों ने ली बूस्टर डोज
18 से 44 साल के 409937 लोगों ने ली बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर में 18 से 44 साल के 6197 लोगों ने ली बूस्टर डोज
अब तक 18359 हेल्थ कम्यूनिटी वर्कर ने ली बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर मे अब तक मात्र 148 वर्करों ने ली बूस्टर डोज
अब तक 32297 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने ली बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर में अब तक मात्र 30 ने ली बूस्टर डोज
मनोज वर्मा
9 फरवरी को बूस्टर डोज एक्सपायर होने जा रही है इसलिए स्वास्थ्य विभाग को चिंता हो रही है कि डोज जल्द से जल्द कैसे लगाई जाएं। इतने दिनों से विभाग कहां सो रहा था।
औवेस खान
अमित वर्मा बूस्टर डोज लगवाने के लिए लगातार शहर के लोगों से अपील की जा रही है। मेगा कैंप भी लगाया गया था। जल्द दोबारा मेगा कैंप लगाकर डोज का टारगेट पूरा किया जाएगा।
डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ