गर्मियों की शुरुआत के साथ ही रोडवेज बसों में सफर यात्रियों के लिए भारी परेशानी का सबब बन जाता है. बस स्टेशन से बस पकडऩे से लेकर सीट मिलने और गंतव्य तक पहुंचने तक यात्री को एक संघर्ष सा करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

मेरठ (ब्यूरो). गर्मियों की शुरुआत के साथ ही रोडवेज बसों में सफर यात्रियों के लिए भारी परेशानी का सबब बन जाता है। बस स्टेशन से बस पकडऩे से लेकर सीट मिलने और गंतव्य तक पहुंचने तक यात्री को एक संघर्ष सा करना पड़ता है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। यात्रियों की सुविधा और आरामदायक सफर के लिए रोडवेज अपने स्तर की सभी सेवाओं का कायाकल्प करने जा रहा है। इसमें बसों की हालत सुधार से लेकर बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इतना ही नहीं चालक-परिचालक खुद यात्रियों की समस्याओं को सुनकर उनकी मदद करेंगे।

खटारा बसों की सुधरेगी हालत
प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के बस स्टेशनों पर असुविधाओं को लेकर यात्रियों की लगातार बढ़ रही शिकायतों को दूर करने के लिए कायाकल्प योजना शुरू की है। योजना के तहत बसों की टेक्नीकल रिपेयरिंग के साथ बसों की बाहरी हालत को लग्जरी बनाया जाएगा। यानि खटारा बसों को नई बस के तर्ज पर तैयार करने के बाद ही सड़कों पर उतारा जाएगा। इसमें बसों के अंदर सीट से लेकर शीशे, पंखे, पर्दे, लगेज कैरी स्टैंड आदि की सुविधा को सुधारा जाएगा। बसों की बॉडी में डेंट पेंट, टूट-फूट कहीं नहीं दिखेगी।

रोडवेज करेगा यात्रियों का वेलकम
इसके अलावा बस डिपो पर यात्रियों के प्रवेश से लेकर बस मिलने तक उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए यात्री सुविधा काउंटर से लेकर टिकट विंडो तक को बेहतर बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जो खुद यात्रियों को उनके बस की जानकारी से लेकर समय तक की जानकारी देंगे। इसके लिए यात्री को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल से लेकर वेटिंग रूम, कैंटीन, पार्किंग आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।

फैक्ट
-इस योजना के तहत मेरठ रीजन के पांचों बस डिपो को अपडेट किया जाना शुरू किया जा चुका है।
-पांच डिपो में-भैंसाली डिपो, मेरठ डिपो, सोहराबगेट डिपो, गढ़ डिपो, बड़ौत डिपो शामिल हैं।
-रीजन में करीब 900 बसों का संचालन होता है।
-मेरठ डिपो में करीब 184 निगम बसें, भैंसाली डिपो से करीब 256 बसें, सोहराबगेट डिपो में 70 अनुबंधित और 140 करीब निगम बसें, गढ़ डिपो में करीब 60 निगम की बसें, बड़ौत डिपो में करीब 70 निगम की बसें हैैं

इन सुविधाओं का होगा कायाकल्प
-बस डिपो पर पेयजल व्यवस्था, सीटिंग व्यवस्था, यात्री वेटिंग रूम, कूलर व फैन की व्यवस्था होगी बेहतर
-यात्री इंक्वायरी सुविधा और टिकट काउंटर की सुविधा होगी बेहतर
-स्टेशन परिसर में प्रकाश व्यवस्था से लेकर साफ सफाई व्यवस्था में होगा सुधार
-रोडवेज बसों की बाहरी बॉडी का नवीनीकरण से लेकर बसों के शीशे, सीट सब नए किए जाएंगे।
-बसों के अंदर हर राउंड से पहले साफ-सफाई होगी
-चालक-परिचालक अपनी वर्दी में रहेंगे
-चालक-परिचालकों को यात्रियों के साथ बेहतर व्यवहार की ट्रेनिंग दी जाएगी

वर्जन
रोडवेज बसों से लेकर रीजन के सभी स्टेशनों का कायाकल्प शुरू किया जा चुका है। बस स्टेशन पर हाई मास्ट लाइट अपडेट की जा चुकी हैं। वर्कशॉप में बसों के इंजन समेत पूरी बॉडी, सीट, शीशे, लाइट, हार्न सभी कुछ में सुधार किया जाएगा। इसके लिए 30 अप्रैल तक का टारगेट है। उसके बाद रोडवेज की व्यवस्थाओं में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा।
-केके शर्मा, आरएम

Posted By: Inextlive