अब तक 2.85 प्रतिशत को लगी वैक्सीन
मेरठ (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण मुक्त होने के साथ ही जनपद में पहली डोज का आंकड़ा 100 प्रतिशत पार कर चुका है। वैक्सीनेशन की स्थिति यह है कि हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर समेत 45 से 60 साल के आयु वर्ग के लोगों का आंकड़ा 100 प्रतिशत पार कर चुका है। इसका असर संक्रमण पर दिखाई दे रहा है। जनपद में कोरोना मरीज की संख्या पिछले एक सप्ताह से शून्य चल रही है। हालांकि वैक्सीनेशन की इस तेज रफ्तार के बीच गत सप्ताह शुरु हुए 12 से 15 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की रफ्तार शुरुआत में धीमी है। जिसके चलते एक सप्ताह में मात्र 2.85 प्रतिशत ही बच्चों का वैक्सीनेशन हो पाया है।
अव्वल फ्रंट लाइन वर्कर
स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन के आंकडों पर नजर डालें तो वैक्सीन लेने में जनपद के फ्रंट लाइन वर्कर सबसे आगे हैं। आंकडों के अनुसार अब तक 100 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को पहली और 101.3 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं हेल्थ वर्कर इस दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं अब तक 100 प्रतिशत हेल्थ वर्कर और 24407 यानि 98.1 प्रतिशत हेल्थ वर्कर दूसरी डोज ले चुके हैं। दूसरी डोज से तय टारगेट यानि 25112 हेल्थ वर्कर में से अब तक 25445 को दूसरी डोज लग चुकी है।
99 प्रतिशत पार
वहीं जनपद के बुजुर्गों को संक्रमण से बचाने के लिए लगाई जा रही प्रिकाशन डोज यानि बूस्टर डोज भी 99 प्रतिशत का आंकडा पार चुकी है। अब तक 52070 को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। हालांकि बूस्टर डोज में भी फ्रंट लाइन वर्कर सबसे आगे हैं। अब तक 21567 फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लग चुकी है। वहीं अगर हम हेल्थ वर्कर्स की बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक 9424 हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज लग चुकी है। इसके अलावा जनपद के 21079 बुजुर्गों को बूस्टर डोज लग चुकी है।
वहीं अगर हम जनपद के किशोरों के वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 15 से 17 साल तक के 194233 यानि 80.42 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है। 15 से 17 साल के नाबालिगों को वैक्सीनेशन का तय टारगेट 241526 है। इसमें 91387 यानि 37.84 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है।
जनपद में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन एक नजर में
18 प्लस की पहली डोज का आंकड़ा 101.45 प्रतिशत हुआ
18 प्लस की दूसरी डोज का आंकड़ा 80.3 प्रतिशत हुआ
24876 हेल्थ वर्कर यानि 100 प्रतिशत ने ली पहली डोज
25112 फ्रंट लाइन यानि 100 प्रतिशत वर्कर्स ने ली पहली डोज
24407 यानि 98.1 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ने ली दूसरी डोज
25445 फ्रंट लाइन वर्कर यानि 101.3 प्रतिशत ने ली दूसरी डोज
52070 यानि 99.64 प्रतिशत को लगी बूस्टर डोज
15 साल से अधिक आयु के 2794219 यानि 99.64 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है। जबकि दूसरी डोज का आंकड़ा 76.61 प्रतिशत पार कर चुका है।
15 से 17 साल के 194233 यानि 80.42 प्रतिशत किशोरों को लगी पहली डोज
15 से 17 साल के 91387 यानि 37.84 प्रतिशत को लगी दूसरी डोज
12 से 15 साल के बच्चों के तय टारगेट 145874 में से 4164 यानि 2.85 प्रतिशत को लगी पहली डोज वर्जन
वैक्सीनेशन का टारगेट लगभग पूरा हो चुका है। किशोरों का और बच्चों का वैक्सीनेशन बाद में शुरु हुआ है इसलिए वह कम है। लेकिन किशोरों का वैक्सीनेशन भी तेजी से बढ़ रहा है।
डॉ। अशोक तालियान, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी