Meerut News : सेशेल्स की उच्चायुक्त ने आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के रिसर्च एंड इनोवेशन को सराहा
मेरठ (ब्यूरो)। शोध के लिए किए जाने वाले कार्यों को इतने करीब से देखना उनके लिए एक बेहद शानदार अनुभव है। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी पहुंची सेशेल्स की उच्चायुक्त हैरिसोआ लालटियाना ने यूनिवर्सिटी में चल रहे रिसर्च एंड इनोवेशन की तारीफ करते हुए कहा कि रहा। यहां के छात्र बेहद खुशनसीब हैं जो उन्हें इस तरह के अवसर मिल रहे हैं। यूनिवर्सिटी में आई सेशेल्स की उच्चायुक्त हैरिसोआ लालटियाना का आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति डॉ। मयंक अग्रवाल, कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने स्वागत किया।
संबंधों की प्रगाढ़ता को बताया
सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची उच्चायुक्त हैरिसोआ लालटियाना का छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। छात्रों को संबोधित करते हुए सेशेल्स की उच्चायुक्त हैरिसोआ लालटियाना ने कहा कि वह विदेशों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाली सेशेल्स की पहली महिला उच्चायुक्त हैं। राजनायिक के तौर पर उनका मुख्य काम लोगों को लोगों से जोडऩे का रहता है। भारत के साथ सेशेल्स के संबंधों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारत की भूमिका सेशेल्स की बड़ी बहन वाली रही है। दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंध स्थापित हैं।
उच्चायुक्त का अभिनंदन किया
प्रति कुलपति डॉ। वैभव श्रीवास्तव ने उच्चायुक्त का अभिनंदन किया। डीन को-करीकुलर अफेयर्स एंड इवेंट डॉ। लखविंदर सिंह ने उच्चायुक्त का विश्वविद्यालय आगमन पर आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन असिस्टेंट प्रो। नेहा राठी ने किया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ। सुगंधा श्रोतिय, निदेशक प्रशासन डॉ। संदीप कुमार, सभी विभागों के डीन, एचओडी, शिक्षक और छात्रों का सहयोग रहा।