कैंट बोर्ड वैसे तो सुविधाओं को मुकम्मल करने का दावा करता है। बावजूद इसके लेटलतीफी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की लेटलतीफी के ये कुछ उदाहरण मात्र हैं। ऐसे न जाने कितने लोग है जो प्रमाण पत्र समय पर न मिलने के लिए परेशान है कैंट बोर्ड कार्यालय पर वैसे ऑनलाइन प्रमाण पत्र व सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है लेकिन हकीकत में तो यह ऑनलाइन व्यवस्था तो बंद ही पड़ी है क्योंकि यहां भी लोगों समय पर प्रमाणपत्र नहीं मिल रहे है।

मेरठ (ब्यूरो) बीते 6 माह में कुल 812 बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन आईं थीं। इनमें 463 अप्लीकेशन जन्म प्रमाण पत्र और 349 अप्लीकेशन डेथ सर्टिफिकेट के लिए आईं हैं। विभाग का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर सभी को प्रमाणपत्र दे दिए जाते है। बावजूद इसके, हकीकत यह है कि 15 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बने हैं।

ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया

मेरठ कैंट बोर्ड से बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इसके लिए बोर्ड की बेवसाइट पर जाकर दिए लिंक पर डिटेल फिल करनी होती है। एक या दो रुपए की फीस ऑनलाइन ही पे की जाती है। इसके बाद एक सप्ताह के बाद आ स्टेटस चेक करके ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

समय से कार्य करने की कोशिश
सीईओ ज्योति का कहना है कि कोशिश की जाती है सभी के प्रमाणपत्र समय पर बने, लेकिन कई बार कुछ कमियां अप्लाई करने में रह जाती है इसी के चलते उस प्रक्रिया को आवेदक से पूरा करवाने में समय लगता है उनका फार्म सही हो तो दिक्कत नही आती है फिर भी इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति से ली जाएगी।

जन्म प्रमाण पत्र के डॉक्यूमेंट
जन्म लेने वाले का नाम, जहां जन्म लिया है उस हॉस्पिटल का लिखित पर्चा डिटेल्स के साथ, माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी व फोटो चाहिए।

डेथ सर्टिफिकेट के लिए यह चाहिए
मृतक के प्रमाण पत्र का आवेदन करने वाले द्वारा एक एफई डेविड दिया जाएगा।
- गंगा मोटर कमेटी की पर्ची
- मृतक का आधार कार्ड की कॉपी
- मृतक की फोटो
- अंतिम क्रिया की पर्ची

केस-1 दो माह पहले अप्लाई किया
रजबन रहने वाली सुमन के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनना है उन्होनें दो माह पहले अप्लाई किया था, अभी तक उनको प्रमाण पत्र नहीं मिला है।
केस-2 नहीं मिल रहा डेथ सर्टिफिकेट
सदर निवासी सतीश ने अपनी मदर का डेथ सर्टिफिकेट एक महीना पहले अप्लाई किया पहले तो सप्ताह बाद उसमें किसी डॉक्यूमेंट की कमी बताई गई। इसके बाद जब वो कमी पूरी कर दी तो अभी तक उनका प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है।


मेरी भतीजी का प्रमाण पत्र बनवाना था लेकिन काफी दिनों बाद तक भी नहीं बना, अब विभाग में इसका स्क्रिनशॉट व एप्लीकेशन लिखकर दी है।
संगीत

हमारे यहां किसी का सर्टिफिकेट बनवाना था पंद्रह दिनों तक भी नही आया तो विभाग ही जाना पड़ा
आरती
मैनें खुद एक सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया बहुत दिनों बाद नहीं आया तो मजबूरी में विभाग ही जाना पड़ा
पूजा

हमने अपनी दादी की डेथ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था। दो माह का समय बीत गया है। अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
सुनीता

Posted By: Inextlive