करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सेवा भारती की ओर से कई जगहों पर मेहंदी कैम्प का आयोजन हुआ।


मेरठ ब्यूरो । करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सेवा भारती की ओर से कई जगहों पर मेहंदी कैम्प का आयोजन हुआ। कैंप में ट्रेंड लड़कियों ने सुहागनों को मेहंदी लगाई1 सेवा भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने बताया कि सेवा भारती अपने विभिन्न केन्द्रों पर महिलाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण दे रही हंै जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। इसके तहत ही यह कैंप लगाया गया है।


इस मौके पर सेन्ट्रल मार्केट, शास्त्री नगर, सेवाभारती ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र लखवाया, जवाहर नगर रोहटा रोड ,इन्द्र लोक मार्केट रूडक़ी रोड , बाबा मोहन राम मंदिर कालिया गढ़ी जागृति विहार ,सिलाई प्रशिक्षण सेवा केन्द्र नई बस्ती, मलियाना, शिवपुरम मेरठ सहित सात स्थानों पर मेहंदी कैंप का आयोजन किया गया। सेवा भारती मेरठ महानगर मंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि करवाचौथ के अवसर पर मेंहदी लगाना एक पारंपरिक और महत्वपूर्ण रिवाज है। यह पति-पत्नी के प्रेम और एकता का प्रतीक है। मेंहदी का रंग पत्नी के प्रेम और समर्पण को दर्शाती है। मेंहदी पति की लंबी आयु, स्वास्थ्य, पति-पत्नी के बीच प्रेम और एकता को मजबूत बनाने व दाम्पत्य जीवन में खुशी और समृद्धि लाने के लिए लगाई जाती है।

करवाचौथ के दिन मेंहदी लगाने से पत्नी को अपने पति के प्रति प्रेम, समर्पण और सौभाग्य की अनुभूति होती है। कैंप में सभी ने अपने हाथों को खूबसूरत मेंहदी से सजवा कर त्योहार को खास और यादगार बनाया। बड़ी संख्या में बहनों के हाथों पर मेहंदी लगाई गई। इस दौरान कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ,डा गौरव दत्ता, रेनू राजवंशी, हरीश पाराशर, हरिओम, सतीश भारती, हरपाल भाटी, कपिल गर्ग, नीरज शर्मा, ललित मोहन बंसल, अमित मांगलिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Posted By: Inextlive