गोल सेट करिए, वरना लाइफ गोलमाल हो जाएगी
मेरठ (ब्यूरो)। लाइफ में सक्सेस पाना है तो आपको गोल सेट करना होगा। जो भी गोल बनाकर आगे बढ़ता है। तो उसे सफलता निश्चित मिलती है। बिना गोल यानि टारगेट के लाइफ गोलमोल ही रहती है। गोल ही एक ऐसा माध्यम है, जिसकी सीढिय़ां मंजिल तक पहुंचाती है। यहीं बात अतिथि बैंक्वेट हॉल में आयोजित अमृता विश्व विद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पाथवे के दूसरे दिन के दोनों सेशन्स में एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स को कही। एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन भी किया। शुक्रवार को दोनों सेशन्स में स्टूडेंट्स ने करियर के बारे में काफी कुछ जाना और खूब एंज्वॉय किया।
यूनिवर्सिटी की ग्रेडिंग देखें
करियर पाथवे में अमृता विश्व विद्यापीठम के करियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद कॉलेज का चयन करना होता है। इसमें सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी की नैक ग्रेडिंग, कैंपस, फैकल्टी, कोर्स और प्लेसमेंट के बारे में जानकारी जरूर ले लें। उन्होंने कहाकि आप लोग वर्ष 2030 तक ही अपनी स्टडी पूरी कर करियर को हासिल करेंगे। इसलिए तब की रिक्वायरमेंट और चैलेंज को ध्यान में रखते हुए कोर्स का चयन करें।
प्लान- बी भी बनाएं
उन्होंने कहा करियर के चुनाव को पैशन, ट्रेंड, एबिलिटी और स्किल्स मोस्ट इंपोर्टेंट हैं। जो स्टूडेंट्स इन बातों को ध्यान रखते हïुए अपने कॅरियर का चुनाव करते है। उन्हेें जीवन में सफलता मिलती है। इसके बाद भी करियर के लिए प्लान बी होना चाहिए।
करियर पाथवेज में अमृता विश्व विद्यापीठम के करियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद करियर संवारने के कई ऑप्शन हैं। सवाल यह है कि आप जिस ऑप्शन को चुन रहे हैं वह आपका पसंदीदा है या नहीं। उन्होंने इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन साइकोमेट्रिक टेस्ट को आजमाने की भी सलाह दी। काफी महत्वपूर्ण है समय
उन्होंने कहा अमृता विश्व विद्यापीठम करियर गाइडेंस देकर स्टूडेंट्स की राह आसान बनाता है। जो स्टूडेंट्स 11वीं और 12वीं में हैं, उनके लिए आने वाला समय काफी इंपोर्टेंट है। इसीलिए जिस फील्ड में जाने की आप सोच रहे हैं, उसकी पहले डीप स्टडी कर लें। स्टडी के लिए यूनिवर्सिटी की रैंकिंग को जरूर ध्यान से देखें।
जरूरी है सेल्फ मैनेजमेंट
करियर पाथवेज में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। मुकुल शर्मा ने कहा कि करियर बनाने में सेल्फ मैनेजमेंट पहला पायदान है। इसके बिना करियर की शुरूआत करने वाले लाइफ में सफल नहीं होते हैं। सफलता के लिए अपने गोल के प्रति समर्पण और लगन जरूरी है। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपनी स्पीच से खूब इंस्पायर किया। हंसते-हंसते उन्होंने स्टूडेंट्स को जीवन से जुड़ी कई बड़ी बातें समझाई। उन्होंने कहा कि बच्चे कुछ भी कर सकते हैं। लाइफ में कुछ बनना है तो विश्वास बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में आए सभी टीचर्स को सम्मानित किया गया।
दीवान पब्लिक स्कूल वेस्ट एंड रोड
सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल
राधा गोविंद पब्लिक स्कूल
द आर्यन पब्लिक स्कूल
दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल
एसएस डी लालकुर्ती इंग्लिश मीडियम
द आर्यंस पब्लिक स्कूल जोए अमरोहा
द लिटिल एंजिल्स स्कूल
एसपीएस स्कूल खरखौदा
ऋषभ एकेडमी पब्लिक स्कूल