मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडे ने बताया कि स्वर्गीय डॉ. प्रीति शर्मा उम्र 58 वर्ष निवासीनी राठी अपार्टमेंट साकेत जनपद मेरठ की अंतिम इच्छा थी कि मरने के बाद उनका उनका मृत शरीर मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दे दिया जाए।


मेरठ ब्यूरो। इसका प्रयोग करते हुए एमबीबीएस के छात्रों के पठन पाठन हेतु किया जाए। डॉ। प्रीती शर्मा की छोटी बहन दिव्या पाण्डेय ने बताया कि स्व। डॉ प्रीती शर्मा एलएलएम, एएलडी थीं। वह एसोसिएट प्रोफेसर थीं तथा उन्होंनें मेरठ के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों बीडीएस, भगवती, मेरठ कालेज, आईआईएमटी, ट्रांस्लेम अकादमी आदि में सेवाएं दी थी। उनकी मृत्यु हो जाने पर उनकी छोटी बहन दिव्या पाण्डेय ने मृत शरीर मेडिकल कॉलेज को चार फरवरी को दान स्वरूप दिया। इस मौके पर एनाटोमी विभाग के डॉ। कपिल कुमार, डॉ। शिखा चंदन, डॉ.जगदीप जैन, राम निवास, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, नवनीत कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive