सीटेट परीक्षा में सर्वर ठप, कई केंद्रों पर हंगामा
मेरठ, (ब्यूरो)। मेरठ में सात केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। इनमें आइआइएमटी, एफआइटी, आइटीएम, एमआइटी, एमआइईटी, ट्रांसलेम एकेडमी और बीआइटी में परीक्षा केंद्र बने हैं। इन केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा में पहले दिन करीब 13 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। देशभर में सीटेट परीक्षा 13 जनवरी तक होगी जबकि मेरठ में परीक्षा सात जनवरी तक है। इस दौरान 18 दिन सीटेट परीक्षा मेरठ में होगी, जिसमें करीब 59 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का समय सुबह की पाली में प्राथमिक के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है।
एमआइटी में हंगामा
सीटेट परीक्षा में एमआइटी में सबसे ज्यादा सर्वर ने परेशान किया। यहां प्रथम पाली में 730 अभ्यर्थी पंजीकृत थेस, जिनमें से 612 उपस्थित रहे। इनमें 213 की परीक्षा नहीं हो सकी। 399 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में भी 750 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में हुई देरी और दूसरी पाली रद होने के बाद छात्रों का गुस्सा व्यवस्था पर उतरा। छात्रों ने दोपहर एक बजे के बाद बाईपास पर वाहनों को रोककर हंगामा किया। इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही और बाईपास पर भीषण जाम लग गया। करीब चार बजे छात्र रास्ते से उठे, तब वाहनों को निकाला गया।
वहीं मौके पर पहुंचे भीम आर्मी जिला प्रभारी मेरठ छात्रनेता शान मोहम्मद ने छात्रों का कॉलेज प्रशासन से पक्ष रखने के बाद छात्रों व पुलिस प्रशासन में नोकझोंक हुई, स्टूडेंट्स का कहना था कि परीक्षा की व्यवस्थाओं में कमी है इनको सुधारा जाए परीक्षा दोबारा से देने का मौका दिया जाए। ऐसे में कॉलेजों ने इस मुद्दे को पहली पाली की परीक्षा निरस्त का नोटिस लगा दिया उनको दोबारा मौका मिलेगा ऐसा आश्वासन देकर लौटा दिया गया है, स्टूडेंट्स ने बताया कॉलेजों ने पेपर निरस्त कर दोबारा हो जाएगा कहकर लौटा दिया है। परीक्षा में सर्वर की गड़बड़ी को देखते हुए सीबीएसई ने एमआइटी में सुबह के पेपर को रद कर दिया है। जो अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें दोबारा मौका मिलेगा। जिन अभ्यर्थियों को कम समय मिला, उन्हें अतिरिक्त समय देने या पूरा मौका देने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही गुरुवार को दूसरी पाली की परीक्षा और शुक्रवार को दोनों पालियों की परीक्षा रद कर दी गई है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथियां जारी की जाएंगी।
सुधांशु शेखर, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई