बच्चों को डांस देखकर पेरेंट्स बोले, अरे वाह
मेरठ । सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल मे वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा डायसिस के बिशप बिजया के। नायक का स्वागत स्कूल प्रधानाचार्या ए डीन व सीनियर कोऑर्डिनेटर आकाश मसीह ने किया। गेस्ट ऑफ ऑनर अविनाश चन्द डी।ई।बी। सेक्रेटरी का बुके देकर स्वागत किया गया। मनमोहक प्रस्तुत दी कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया गया। इसके बाद किंडर गार्टन के बच्चों ने केटरपिलर से तितली बनने तक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसमें छोटे छोटे बच्चों की एक्टिंग देखने लायक थी। इस दौरान चीफ गेस्ट ने इस वर्ष के बोर्ड टॉपर को सम्मानित किया।बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी
वहीं, कक्षा चार और पांच के छात्रों ने देशभक्ति पर एक शानदार प्रस्तुति दी। इसमें तालियां बजाकर पेरेंट्स ने उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन भी स्टूडेंट्स ने किया। स्कूल प्रधानाचार्या ए। डीन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कक्षा 2 व 3 की ओर से पर्यावरण के संपूर्ण इकोसिस्टम को मनमोहक तरीके से दिखाया गया। कक्षा 6 व 7 के छात्रों ने कव्वाली प्रस्तुत की। अंत में सीनियर स्टूडेंट्स ने तीन स्टेट कश्मीर, गुजरात व गोवा के स्टेट डांस को प्रस्तुत किया। रंग बिरंगी वेषभूषा में अपने बच्चों का देखकर अभिभावक अभिभूत हो गए। अंत में स्कूल कोओर्डिनेटर आकाश मसीह ने सभी का धन्यवाद दिया।