ये जादू देखिए! रात में 80 फीट चौड़ी सड़क दिन में सिर्फ आधी रह जाती है
मेरठ (ब्यूरो)। शहरभर की मुख्य सड़कें 60 से 80 फीट चौड़ी हैैं लेकिन दिन में ये सड़कें सिमटकर 30 से 40 फीट पर आ जाती है। इसे जादू नहीं तो और क्या कहेंगेदरअसल, ये जादू है सड़कों पर जगह-जगह बनी अवैध पार्किंग का, जो जिम्मेदारों की पकड़ में ही नहीं आता। इसी वजह से सड़कों पर दिनभर लोग जाम से जूझते रहते हैैं।
पार्किंग नहीं हैपार्किंग की सुविधा न होने का असर यह है कि सड़कों पर जगह-जगह अवैध पार्किंग दिखाई देती है। दिनभर सभी प्रमुख सड़कों और बाजारों के अंदर सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैैं। शहर के पुराने बाजारों के अंदर तो स्थिति और विकराल है। खैरनगर, वैली बाजार, सदर बाजार, सर्राफा बाजार, नील गली, खंदक, सुभाष बाजार, लालकुर्ती, शारदा रोड, कबाड़ी बाजार की सड़कों पर चलने भर के लिए जगह नहीं बचती है।
फुटपाथ हुए गुमशुदा
शहर की अधिकतर सभी प्रमुख सड़कों के दोनों साइड में पैदल चलने के लिए फीटपाथ की जगह दी जाती है। अपने शहर में भी यह सुविधा है लेकिन कहीं-कहीं पक्का फीटपाथ बना हुआ है तो कहीं कच्चा फीटपाथ। लेकिन स्थिति यह है कि इस फीटपाथ पर अतिक्रमण काबिज हो चुका है। हर प्रमुख सड़क के दोनों साइड करीब 5-5 फीट जगह फुटपाथ के लिए छोड़ी गई थी लेकिन आज वह फीटपाथ गायब हंै।
मेडिकल कॉलेज से हापुड़ अड्डे तक सड़क की चौड़ाई करीब 100 फीट है। जिसमें दोनों साइड के फुटपाथ और दुकानों के लिए फ्रंट समेत 10-10 फीट जगह को छोड़ दिया जाए तो करीब 40-40 फीट की जगह वाहन चलने के लिए दोनों ओर बचती है। मगर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण दोनों ओर 20 फीट के करीब जगह दिनभर घिरी रहती है। खैरनगर
शहर के सबसे प्रमुख खैरनगर दवा बाजार की मेन रोड की चौड़ाई 20 से 25 फीट है। मगर यहां सड़क के दोनों तरफ दुपहिया वाहन व ठेले खड़े रहते हैं। इस कारण से मात्र 10 फीट की रोड वाहन चालकों को वाहन चलाने के लिए मिल पाती है। पीएल शर्मा
शहर के सबसे प्रमुख बाजार में शुमार पीएल शर्मा रोड की 20 से 30 फीट की चौड़ाई है। मगर दुपहिया व चौपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यह रोड मात्र दिन में सिमटकर 10 से 15 फीट पर आ जाती है। इस कारण से दिनभर जाम की समस्या रहती है।
कचहरी
मेरठ कॉलेज, कचहरी, आरजी कॉलेज, बुक मार्केट जैसे प्रमुख स्थान होने के बाद भी कचहरी रोड दिनभर जाम से जूझती है। यहां सड़क की चौड़ाई 80 से 100 फीट है। लेकिन वाहनों की रोड साइड पार्किंग के कारण इस सड़क पर चलने के लिए 50 से 60 फीट जगह ही बचती है।
शहर के सबसे प्रमुख मार्केट बेगमपुल पर दोनों तरफ करीब 80 से 100 फीट की रोड है। लेकिन ईव्ज चौराहे से बेगमपुल तक सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग के चलते इस रोड पर पूरे दिन वाहन रेंगते रहते हैैं। वाहन चालकों के लिए मात्र 30 से 50 फीट जगह ही बचती है। शहर की अधिकतर सड़कों पर पार्किंग है ही नहीं। जिसके चलते वाहन इधर-उधर खड़े कर दिए जाते हैं। इससे रोड दिनभर जाम लगा रहता है।
भूषण शर्मा हम लगातार जीआईसी के मैदान के पास पार्किंग बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि वाहन सड़क किनारे न खड़े करने पड़ें।
पुनीत शर्मा खैरनगर दवा बाजार में तो सड़क पूरा दिन जाम रहती है। इसका बड़ा कारण यह है कि यहां टाउन हॉल से पहले पार्किंग ही नहीं है।
रजनीश कौशल
प्रमुख बाजारों में दुपहिया वाहन दिनभर जाम से जूझते रहते हैैं। पार्किंग न होने की वजह से लोग सड़कों पर ही वाहन खड़ा कर जाम लगा देते हैैं।
अमित बंसल
इंद्र विजय, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम